इशिता भल्ला के नाम से फेमस हुई 'ये हैं मोहब्बते ' की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का पहला टीवी डेब्यू 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' से 2006 में किया था. दिव्यांका की को-स्टार और 'दुल्हन' प्रोग्राम के समय से बेस्टफ्रेंड स्नेहल सहाय फेम नेहा ने दो महीने पहले अपने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। पिछली रात दिव्यांका अपने फ्रेंड स्नेहल के घर गई और लिटिल एंजेल के साथ वक्त बिताया. 'कयामत की रात ' फेम एक्टर विवेक दहिया भी पत्नी दिव्यांका के साथ थे.

दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से एक फोटो पोस्ट की जिसमें वे स्नेहल की बेबी के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने यह फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने फोटो कैप्शन लिखा कि,' #यारियां कल रात की.....

स्नेहल और दिव्यांका की मुलाकात 'दुल्हन' के सेट पर हुई थी, तब वे बेस्टफ्रेंड हैं. इतने साल गुजर जाने पर वे एक-दूसरे के करीब है और अभी भी मिलते-जुलते रहती हैं. इस साल जून में स्नेहल के बेबी के जन्म के समय भी उल्लसित होकर दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर यह खबर पोस्ट की थी. इसी साल अप्रैल महीने में दिव्यांका और उनके पति विवेक दहिया ने एक बेबी शॉवर नाम से समारोह का आयोजन किया था.

स्नेहल की प्यारी राजकुमारी बहुत ही सुंदर लग रही और फोटो में सभी एक-दूसरे के साथ खुश नजर आ रहे हैं.

'ससुराल सिमर का' प्रोग्राम में स्नेहल

स्नेहल ने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन ' में शालू का रोल प्ले किया था. इसके अलावा स्नेहल ने अलग-अलग पॉपुलर शो में काम किया है जिनमें 'छोटी बहू' 'वो रहने वाली महलों की ' और 'ससुराल सिमर का' है.