स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' टीआरपी रेटिंग्स में लगातार पिछड़ता चला जा रहा है. हालात ये हैं कि कभी रेटिंग्स में राज करने वाला यह शो अब टॉप 10 में भी जगह बनाने में कामयाब नहीं होता. सीरियल की टीआरपी को लेकर मेकर्स परेशान हैं और वह कहानी में नए-नए ट्विस्ट लाकर इसे वापस ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि मेकर्स ने अब सीरियल में लीप लाने का फैसला किया है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद इस बात की भी चर्चा थी कि सिम्मी के भड़काने पर तोषी इशिता को जहर पिला देगी. लेकिन अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में सीरियल को लेकर नई कहानी सुनने को मिल रही है.

एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल की माने तो जल्द ही परम अपने असली रंग में वापस आने वाला है. इतना ही नहीं रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बार परम का शिकार कोई और नहीं बल्कि सिम्मी बनेंगी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह ना सिर्फ सिम्मी को राघव के खून के इल्जाम में फंसा देगा, बल्कि भल्ला परिवार की पूरी प्रोपर्टी भी अपने नाम करवा लेगा.

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लीप के बाद इशिता भल्ला की सीरियल में धमाकेदार अंदाज में वापसी होगी. इसके साथ ही इस बात का खुलासा भी होगा कि कैसे इशिता जहर खाने के बावजूद मौत के मुंह से बच निकलीं.