Divyanka Tripathi Husband Vivek Dahiya: टीवी के कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में काम करके अपनी खास पहचान बनाई है. लेकिन कई एक्टर ऐसे हैं जिनके लिए बॉलीवुड में एंट्री लेना आसान नहीं रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर विवेक दहिया ने खुलासा किया कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्म खूबसूरत के लिए फवाद खान के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि बाद में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को ये रोल मिल गया. 


विवेक दहिया ने फिल्म खूबसूरत से क्यों हुए रिप्लेस?


2014 की फिल्म के लिए ऑडिशन के बारे में बात करते हुए विवेक दहिया ने खुलासा किया कि जब वह मुंबई आए तो उन्होंने सोचा कि वह फिल्में ही करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैंने सोनम कपूर और फवाद खान अभिनीत फिल्म खूबसूरत के लिए ऑडिशन दिया था और उन्हें मेरा काम पसंद आया और उन्होंने कहा, 'आपकी एक्टिंग अच्छी लगी है लेकिन हमें आपको कैमरे पर परखना है इसलिए हम एक सिंपल रीडिंग करेंगे.'


'मैं इसमें बहुत बुरा था'


विवेक दहिया इसके लिए तुरंत तैयार हो गए. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि, 'मैं इसमें बहुत बुरा था और मुझे पसीना आने लगा, मैं लड़खड़ा रहा था और मैं रोल निभाने के लिए बहुत घबरा रहा था और सोनम ने मेरी यही बात समझी और उन्होंने मुझे चिंता न करने के लिए कहा और मुझसे कहा घर जाकर स्क्रिप्ट के साथ तैयारी करें.'






हालांकि अगली बार विवेक बेहतर थे, लेकिन इतने अच्छे नहीं थे कि सोनम कपूर के साथ खूबसूरत जैसी बड़े बैनर की फिल्म में साथ दिख सकें. उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया और महसूस किया कि उन्हें सुधार की जरूरत है. विवेक दहिया ने कहा, 'यह मेरे लिए अहसास था कि मुझे खुद में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि मैंने सोचा था कि मैं ऑडिशन दूंगा और सिलेक्ट हो जाऊंगा.'


विवेक दहिया ने बताया कि उन्होंने टीवी को क्यों चुना


एक्टर ने आगे कहा, 'मैंने फैसला किया था कि या तो टीवी करूंगा और एक्टिंग सीखूंगा या थिएटर करूंगा जहां मुझे चाय पिलानी होगी और काम नहीं मिलेगा और इसलिए मैंने टेलीविजन किया और ऑडिशन देना शुरू किया.' बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया को आखिरी बार 'झलक दिखला जा 11' में देखा गया था.


 


यह भी पढ़ें: वो किलर नहीं कसाई था... तिहाड़ के बाहर रखता था कटा सिर, OTT पर देखें दिल दहलाने वाली असली कहानी