Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 में इन दिनों टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी चैलेंजर के रुप में नजर आ रही हैं. शो में दिव्यांका ने बेहतरीन परफॉर्मेंस से सबके होश उड़ा दिए हैं. फैंस भी एक्ट्रेस के खतरनाक स्टंट और एक्शन को देखकर काफी इंप्रेस्ड हो गए हैं. इस शो में पहली बार निर्माताओं ने चैलेंजर्स वीक की शुरुआत की. सभी सीज़न के होनहार कंटेस्टेंट को चैलेंजर के रुप में पेश किया गया.


शो में स्टंट करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी की हुई थीं इतनी बुरी हालत


फैसल शेख, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और हिना खान ने चैलेंजर्स के रूप में शो में एंट्री की. अब तक फैसल शेख और दिव्यांका के साथ एपिसोड पहले ही प्रसारित हो चुके हैं. हिना खान आने वाले हफ्ते में चैलेंजर के तौर पर कमान संभालेंगी.


 






पिछले एपिसोड में दिव्यांका ने एक हाई-एंड डायनामिक स्टंट किया था, जिसके लिए हाथों की काफी ताकत की जरूरत थी. उन्होंने स्टंट तो शानदार तरीके से किया लेकिन उन्हें चोट भी लग गई. ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए केप टाउन में स्ंटट करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. इसके अलावा स्टंट करते समय दिव्यांका ने चोट के कारण लगे निशानों की एक तस्वीर भी पोस्ट की.


इन शो से एक्ट्रेस ने बनाई अपनी अलग पहचान


इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी एक्ट्रेस के लिए परेशान हो रहे हैं. हालांकि दिव्यांका अब पूरी तरह से ठीक है. बता दें कि दिव्यांका ने बनूं मैं तेरी दुल्हन में अपने किरदार से लाखों दिल जीते. इस शो से वह घर-घर में मशहूर हो गईं.


शो के बाद उन्होंने चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी के साथ कॉमेडी में हाथ आजमाया. उनके करियर का ग्राफ उनके शो ये है मोहब्बतें से बढ़ा, जबकि इशिता के उनके किरदार ने प्रशंसा हासिल की. उन्होंने नच बलिए और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया.


 


यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: पाखी ने परिवार के सामने खोला ये बड़ा राज, आने वाले एपिसोड में दिखेगा जबरदस्त ट्विस्ट