Disha Parmar Pregnancy Workout: गौहर खान और ज़ैद दरबार के बाद, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी हाल ही में बेटे के पेरेंट्स बने हैं. वहीं फैंस अब एक सेलेब्स कपल के बेबी होने का बेसब्री से इंतजार कर रेह हैं. ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि दिशा परमार और राहुल वैद्य हैं. दिशा और राहुल ने पिछले महीने ही सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है.फिलहाल ये कपल इस फेज को एंजॉय कर रहा है. चलिए यहां जानते हैं मॉम टू बी दिशा प्रेग्नेंसी में कैसे खुद को फिट रख रही हैं.


दिशा परमार प्रेग्नेंसी में कर रही प्रीनेटल योगा
‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की एक्ट्रेस दिशा परमार हमेशा सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहती हैं और वे अपने फैंस के साथ रेग्यूलर बेस पर पोस्ट शेयर करती हैं. इन दिनों दिशा प्रेग्नेंसी में अपने फिटनेस रूटीन की झलकियां शेयर कर रही है. एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में अब प्रीनेटल योगा रूटिन को फॉलो किया है और वे अपने ट्रेनर के साथ योग क्लासेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.  एक्ट्रेस ज्यादातर घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं.


 






 


 


दिशा ने सोशल मीडिया पर की थी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट
दिशा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 19 मई को अपनी प्रेग्नेंस की अनाउंसमेंट की थी. दिशा और राहुल वैद्य ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें कपल ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे थे. उन्होंने एक ब्लैक स्लेट भी हाथ में पकड़ी हुई थी जिस पर 'मम्मी डैडी' लिखा हुआ था. उन्होंने सोनोग्राम की एक तस्वीर और वीडियो भी शेयर किया था जिसमें बच्चे की झलक देख सकते हैं.


 






दिशा परमार वर्क फ्रंट
दिशा परमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नकुल मेहता के साथ ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘वो अपना सा’, ‘जमाई राजा’ सहित कई शो किए. दिशा फिलहाल एकता कपूर के हिट शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में नकुल मेहता के साथ नजर आ रही हैं.


यह भी पढ़ें-Shweta Tiwari की बाथरूम से तस्वीरें वायरल, पानी में भीगते हुए इस गेटअप में नज़र आईं एक्ट्रेस