Dipika Kakar Shared Video: दीपिका कक्कड़ इस वक्त लाइफ के मुश्किल दौर से गुजर रही है. हाल ही में एक्ट्रेस की सर्जरी हुई है और वो 11 दिन अस्पताल में रहकर घर लौटी हैं. घर आते ही एक्ट्रेस ने पहले पति शोएब का बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं अब उनका लाडला बेटा रूहान भी दो साल का हो चुका है. ऐसे में एक्ट्रेस ने एक वीडियो से बेटे को जन्मदिन की बधाई दी. दोनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दीपिका ने लुटाया बेटे पर प्यार
दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस बेटे रूहान के साथ नजर आ रही हैं. दोनों मिलकर काफी मस्ती करती रही हैं. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘दिन ख़त्म होने से पहले, मेरे मजबूत बच्चे को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, मेरी हर दुआ तेरे लिए मेरे बच्चे, अल्लाह हमेशा ख़ुश रखे हमेशा सलामत रखे… मम्मा तुमसे प्यार करती है और मेरा रुहान मम्मा की है. जान’
शोएब के लिए लिखा था स्पेशल नोट
वहीं इससे पहले दीपिका ने शोएब इब्राहिम के लिए एक स्पेशल नोट लिखा. इसमें उन्होंने शोएब उनसे कितना प्यार करते हैं ये दिखाया था. साथ ही अस्पताल में उनके सफर का भी जिक्र किया. दीपिका ने शोएब को हर कदम उनका साथ निभाने के लिए धन्यवाद कहा.
लिवर कैंसर से जूझ रही हैं दीपिका
बता दें कि दीपिका कक्कड़ को हाल ही में लिवर कैंसर का पता चला था. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई है. एक्ट्रेस की सर्जरी 14 घंटे तक चली थी. फिलहाल वो घर पर है. लेकिन उनका इलाज अभी भी चल रहा है. एक्ट्रेस के घरवालों उनका खास ख्याल रख रहे हैं. एक्ट्रेस ने अस्पताल से लौटने के बाद अपने फैंस को धन्यवाद दिया. उनका ये वीडियो खासा वायरल भी हुआ था. बताते चलें कि दीपिका कई साल से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. उनका यूट्यूब पर एक चैनल है. जो काफी पॉपुलर है.
ये भी पढ़ें -
मोहनलाल ने किया ‘दृश्यम 3’ का ऐलान, जानिए कब शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग