टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं दीपिका कक्कड़. अपने करियर में दीपिका ने कई सीरियल और रियलिटी शोज में काम किया. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली ससुराल सिमर का में सिमर की भूमिका निभाकर.हालांकि, दीपिका इन दिनों लिवर कैंसर से जूझ रही हैं, जिसका खुलासा उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग के जरिए किया था.

ऐसे में दीपिका के फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. इसी बीच दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया कि मदरहुड जर्नी में दीपिका उनकी कैसे मदद कर रही हैं. सबा ने लेटेस्ट व्लॉग में पेरेंटिंग की शुरुआती झलक दिखाई.

दीपिका के टिप्स कर रही हैं फॉलो

साथ ही बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनके बेटे को पीलिया हो गया है, जिसकी वजह से वो काफी परेशान थीं. सबा ने कहा, लेकि अब सब ठीक है.सबा ने ये भी बताया कि वो बच्चे की परवरिश करने में भाभी दीपिका की टिप्स को फॉलो कर रही हैं.सबा ने कहा कि मैं वो सब कर रही हूं जो भाभी ने मुझे सिखाई है.

दीपिका के आने पर मनाएंगे जश्न

उन्होंने मुझे कहा था कि बच्चे को चैन की नींद आ सके, इसके लिए व्हाइट नॉइज बजाऊं. सबा ने कहा कि हम चीजों को बहुत ही अलग तरीके से करना चाहते थे. लेकिन अब भाभी के ठीक होने के बाद ही हम जश्न मनाएंगे. सबा ने बताया कि दीपिका का उनके बेटे के जन्म पर होना एकदम परफेक्ट था.

सबा का हो चुका है मिसकैरेज

वहीं, सबा ने दीपिका के जल्द ठीक होने के बारे में भी बात की. फिलहाल, सबा बनके बेहद ही खुश हैं और अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं. मालूम हो इससे पहले सबा का मिसकैरेज भी हो चुका है. यही, वजह है कि इस बार सबा ने प्रेग्नेंसी की खबरों को काफी दिनों तक छुपा कर रखा था, रिवील नहीं किया था.

ये भी पढ़ें:-40 प्लस की उम्र में टीवी की इन दादियों का जलवा है बरकरार, ग्लैमर में देती हैं नई-नवेली एक्ट्रेसेस को मात