Dipika-Shoaib Son First Passport Photo:  टीवी के चर्चित कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों जमकर अपना पैरेंडहुड एंजॉय कर रहे हैं. इस साल जून के महीने में दीपिका ने बेटे को जन्म दिया था. वहीं व्लॉग के जरिए कपल अपने फैंस को पर्सनल लाइफ से जुड़ी सारी अपडेट्स देते रहते हैं.

हाल ही में उन्होंने बताया कि कितनी मशक्कत करने के बाद फाइनली उन्होंने अपने बेटे का पहला पासपोर्ट फोटो निकलवाया है.

दीपिका-शोएब को बेटे के पासपोर्ट फोटो के लिए करनी पड़ी बड़ी मेहनतशोएब ने अपने इस नए व्लॉग में बताया कि वह अपने बेटे रुहान का बर्थ सर्टिफिकेट लेकर आए हैं. उसी के लिए वह खार बीएमसी ऑफिस गए थे. इसके बाद दीपिका ने बताया कि उन्होंने अपने नन्हे से जान का आधार कार्ड और पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है. वे कहती हैं कि 'आज रुहान का पास्पोर्ट फोटो भी निकालना है.' यह बोलते ही वह हंसने लगती हैं. दीपिका आगे कहती हैं कि 'बेड पर व्हाईट बेडशीट डालकर फोटो क्लिक कर लेगें.'

रुहान ने किया परेशानवहीं फोटोशूट के दौरान दोनों मम्मी-पापा को छोटे से रुहान ने खूब परेशान किया. दीपिका और शोएब को एक फोटो निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं जब फोटो का प्रिंटआउट निकल कर आता है, तो शोएब और दीपिका अपने क्यूट से बेटे की तस्वीर देख खूब हंसने लगते हैं. 

बता दें शोएब -दीपिका ने अपने सपनों के घर का नाम किया था रिवीलबता दें कि इससे पहले शोएब और दीपिका ने फैंस के साथ अपने व्लॉग में शेयर किया था कि उन्होंने अपने सपनों के घर का नाम 'शोएका हाउस' रखा है. दीपिका ने शेयर किया था कि, "ये हमारा सपनों का घर है और यह आखिरकार तैयार हो गया है. इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए कपल बेहद भावुक हो गए थें. दीपिका ने बताया कि इसे बनाने में बहुत मेहनत लगी है.

ये भी पढ़ें: Vikrant Massey की प्रेग्नेंट पत्नी शीतल ठाकुर ने पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीर, समंदर किनारे दिलकश अंदाज में आईं नजर