Dipika Kakar Marriage: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने मुस्लिम एक्टर शोएब इब्राहिम संग शादी की. इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है. वो बेटे रुहान की परवरिश में लगी हैं. दीपिका अक्सर किसी न किसी कारण से ट्रोल का शिकार हो जाती हैं. इसका कारण है कि दीपिका ने अपना धर्म छोड़ शोएब से शादी के लिए इस्लाम कुबूल किया. अब वो नमाज पढ़ती हैं. रमजान में रोजे रखती हैं. दीपिका अपनी डेली रुटीन लाइफ यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए दिखाती हैं.
शोएब इब्राहिम से दीपिका कक्कड़ ने की दूसरी शादीदीपिका की बात करें तो उन्होंने पहले शादी 2011 में रौनक मेहता से की थी. लेकिन दीपिका की ये शादी चली नहीं और उन्होंने तलाक ले लिया. इसके बाद वो शोएब के प्यार में पड़ीं. उन्होंने 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की थी. ये शादी शोएब के होम टाउन मौदहा में हुई थी. इस शादी के लिए दीपिका ने धर्म बदला था. ऐसी खबरें थीं कि दीपिका ने शोएब से शादी के लिए अपना नाम फैजा रख लिया था. उनकी शादी के कार्ड पर फैजा नाम लिखा हुआ था. इसके बाद दीपिका को बहुत ट्रोल किया गया था.
इसके बाद दीपिका को उनके पहनावे को लेकर भी ट्रोल किया जाता है. जब वो अपने बच्चे रुहान से प्रेग्नेंट तब ये अफवाहें थीं कि दीपिका को पहली शादी से एक बेटी है, जिसे उन्होंने छोड़ दिया है. अफवाहों और ट्रोलिंग से तंग आकर शोएब और दीपिका ने रिएक्ट किया था और खबरों को गलत बताया था. दीपिका और शोएब ने ट्रोलिंग पर ये भी कहा था- हमें किसी को प्रूव नहीं करना है. हम एक-दूसरे के साथ खुश हैं.
दीपिका और शोएब की शादी को 7 साल हो गए हैं और दोनों साथ में काफी खुश हैं.