Dipika Kakar Shoaib Ibrahim: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपड़ेट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने इंस्टा स्टोरी पर अपने बेटे और पति की तस्वीर शेयर की हैं. जिसके कैप्शन को पढ़कर हर कोई परेशान हो गया है कि आखिर शोएब की तबीयत को क्या हो गया है. 


बेटे को उठा नहीं पा रहे हैं शोएब इब्राहिम


इंस्टाग्राम पर दीपिका कक्कड़ ने जो स्टोरी पोस्ट की हैं उसमें उन्होंने लिखा है कि सेवर बैक पेन है, बेटे को उठा नहीं पा रहे हैं, लेकिन उससे दूर रहना भी मंजूर नहीं हैं. इससे पता लगाया जा सकता है कि शोएब इब्राहिम को पीठ दर्द की शिकायत हो रही है. जिस वजह से एक्टर उठ नहीं पा रहे हैं. बता दें कि इस कपल के सोशल मीडिया और यूट्यूब पर फैन्स की संख्या काफी बड़ी है. दोनों ही लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग्स और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.




इस कपल को फैंस खूब पसंद करते हैं, यही वजह है कि दीपिका और शोएब के व्लॉग को लोग देखना पसंद करते हैं. एक्ट्रेस की इस स्टोरी को देखने के बाद फैंस भी शोएब के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं दीपिका कक्कड़ की बात करें तो वो अपनी कुकिंग व्लॉग के लिए काफी मशहूर हैं और उनका एक बड़ा फैनबेस है. 


व्लॉग के जरिए फैंस के साथ हर एक अपडेट शेयर करती हैं एक्ट्रेस


इन दिनों दीपिका कक्कड़ और उनके पति एक्टर शोएब इब्राहिम एक नया दौर इंजॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने 21 जून 2023 को बेबी बॉय को जन्म दिया था. जिसका नाम उन्होंने रुहान रखा है. ऐसे में अब ये कपल पैरेंटहुड का मजा ले रहा है. फैंस के साथ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी बिजी शेड्यूल शेयर करती रहती हैं. 


 


यह भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद Gauahar Khan ने ऐसे घटाया था 10 दिन में 10 किलो वजन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा