Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: करीब 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है. इस सीरियल के हर किरदार को घर-घर में पहचाना जाता है. ऐसे में अगर कोई भी किरदार कुछ समय के लिए भी दिखाई ना दे तो फैंस परेशान हो जाते हैं.


हाल ही में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बोल रहे हैं कि इस शो से कुछ समय के लिए वह ब्रेक लेने वाले हैं. 


तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जेठालाल ने लिया ब्रेक!


तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने अपने परिवार के साथ तंजानिया की धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए शो से एक छोटा सा ब्रेक लिया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहने के बावजूद दिलीप ने अपने पोस्ट में अपनी धार्मिक यात्राओं का जिक्र किया है. इस दौरान जेठालाल का किरदार शो में कुछ दिन गायब रह सकता है.


 






तारक मेहता का उल्टा चश्मा से बिजी शेड्यूल के बीच एक्टर्स को मुश्किल से ही ब्रेक मिल पाता है और इस बार जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने अपने शेड्यूल से इतना छोटा ब्रेक लिया है. जेठालाल के शो से ब्रेक लेने की खबरों ने उनके फैंस को बुरी तरह से निराश कर दिया है. 


अबू धाबी जाएंगे जेठालाल


जैसा कि फैंस जानते हैं दिलीप जोशी सोशल मीडिया के उतने शौकीन नहीं हैं इसलिए उन्होंने अभी तक अपनी यात्रा की कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की है. लेकिन दिलीप की आखिरी पोस्ट में फिर से उनकी धार्मिक यात्राओं का जिक्र है. वीडियो में दिलीप ने यह भी बताया कि वह धार्मिक अवसर के दौरान अबू धाबी भी जाएंगे.


दिलीप जोशी ने किया खुलासा


तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मौजूदा ट्रैक की बात करें तो गोकुलधाम वासियों ने आखिरकार गणेश चतुर्थी समारोह शुरू कर दिया है और बप्पा का स्वागत किया है. जेठालाल ने खुलासा किया कि वह इस बार गणेशोत्सव का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बप्पा का स्वागत करने और पहली आरती करने के बाद वह इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे. यह सीन कुछ दिनों के लिए जेठालाल के शो से बाहर जाने का इशारा है क्योंकि वह शूटिंग से ब्रेक ले रहे हैं.


 


यह भी पढ़ें: Guppedantha Manasu 29 सितंबर: अस्पताल में जगती हुईं एडमिट, लेटेस्ट एपिसोड में दिखेगा ये ट्विस्ट