TMKOC Dilip Joshi aka Jethalal Misses Dayaben: टीवी का सुपरहिट कल्ट कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों नये टप्पू को लेकर चर्चा में हैं. शो मेकर असित कुमार मोदी ने नए टप्पू के किरदार के लिए टीवी एक्टर नितीश भलूनी को कास्ट किया है. नीतिश शो में टप्पू के रूप में राज अनादकट को रिप्लेस करेंगे. इस बीच नीतिश भलूनी और शो में जेठालाल का किरदार प्ले करने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने मीडिया से बातचीत की.


मीडिया से बातचीत में नीतिश भलूनी के ऑन-स्क्रीन पिता जेठालाल की भूमिका निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी भी मौजूद थे. जब जेठालाल से शो में दयाबेन की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिल खोलकर जवाब दिए. दिलीप जोशा ने कहा कि, "मैं भी तारक मेहता शो में दयाबेन के किरदार को मिस कर रहा हूं."


मैं भी दयाबेन को बहुत याद करता हूं
एक्टर ने बताया, “यह पूरी तरह से निर्माताओं पर निर्भर करता है. वे तय करेंगे कि वे किसी नई एक्ट्रेस को रिप्लेस करना चाहते हैं या नहीं. एक कलाकार के तौर पर मुझे दया का किरदार याद आता है. लंबे समय से आप सभी ने दया और जेठा के अच्‍छे और मजेदार सीन का लुत्‍फ उठाया है. जब से दिशा जी गई हैं, वो हिस्सा, वो एंगल, फनी पार्ट गायब है. दया और जेठा के बीच की केमिस्ट्री भी गायब है. लोग भी यही कह रहे हैं. देखते हैं, मैं हमेशा पॉजिटिव रहता हूं, असित भाई भी इसे लेकर पॉजिटिव हैं, तो हम नहीं जानते कि कुछ दिलचस्प हो सकता है या नहीं. कल किसने देखा..?”


तारक मेहता के कलाकारों में शामिल हुए नीतीश भलूनी दिलीप जोशी के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, “दिलीप जी जानते हैं कि किरदार में कैसे रहना है और शो में किरदार की तरह जीना है. वो बेहतरीन तरीके से जेठालाल के करेक्टर को निभाते हैं." नीतिश की बात सुनकर दिलीप जोशी ने मीडिया से नये टप्पू के करेक्टर की बात करने की अपील की. 


यह भी पढ़ें- Adil Khan Durrani: राखी सावंत की कोशिशें ला रही रंग, जमानत के लिए आदिल खान को जेल में करना होगा और इंतजार