कलर्स टीवी के शो 'दिल से दिल तक' में 'तेनी' की भूमिका निभाने वाली टीवी अभिनेत्री जैस्मीन भसीन ने हाल ही पूल में बोल्ड अंदाज़ के साथ नजर आईं. इसके पहले भी सफेद रंग की बिकनी की अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर यह अभिनेत्री सुर्खियां बटोर चुकी हैं. जैस्मीन भसीन कलर्स के शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की को-स्टार रह चुकी हैं.









ऐसा लगता है जैस्मीन का मन छुट्टियों पर जाने का कर रहा हैं. अपनी बिजी शेड्यूल होने की वजह से जैस्मीन छुट्टियों को मिस कर रही हैं. इसका कारण यह है कि जैस्मीन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है.









जैस्मीन ने जी टीवी के शो 'टशन-ए-इश्क' के साथ अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने टॉलीवुड में कुछ फिल्में भी की हैं पिछली बार उन्हें 'दिल से दिल तक' में उनकी भूमिका को सराहा जा रहा है. जैस्मीन को बीते दिनों होली के एक फंगशन में 'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी के साथ देखा गया था.