DID Super Moms: बॉलीवुड के दिग्गज कोरियोग्राफर व फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) और उनकी वाइफ लिज़ेल डिसूजा (Lizelle D’Souza) इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं. दोनों साथ में रील्स बनाते हैं और अपनी केमिस्ट्री से कपल गोल्स देते हैं. एक वक्त ऐसा था, जब रेमो अपनी पत्नी हिज़ेल के मास्टर हुआ करते थे और वह उन्हें सजा भी देते थे.


रेमो डिसूजा इन दिनों जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ (DID Super Moms) को होस्ट कर रहे हैं. रेमो डिसूजा के साथ जज पैनल पर एक्ट्रेसेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और भाग्यश्री (Bhagyashree) दिखाई दे रही हैं. इस शो को जय भानुशाली (Jay Bhanushali) होस्ट कर रहे हैं. इस शो पर ही रेमो ने बताया कि, कैसे वह अपनी पत्नी को क्लासेस दिया करते थे, लेकिन लापरवाही करती थीं, इसलिए वह उन्हें सजा देते थे.


रेमो डिसूजा शो में बताते हैं कि, एक टाइम था, जब लोगों को फोन की आदत थी और उनमें से उनकी पत्नी लिज़ेल भी थीं. रेमो ने कहा, “मुझे अभी भी याद है कि जब लोगों को मोबाइल फोन के बहुत आदि हो गए थे, तब लिज़ेल उन्हीं में से एक थीं. वह पूरा समय फोन पर लगी रहती थीं. जब कभी मैं उनसे कुछ रिक्रिएट करने के लिए कहता था, जो मैंने उन्हें सिखाया है तो वह उसे नहीं कर पाती थी, जिसकी वजह से मुझे गुस्सा आ जाता था और मैं उन्हें सजा देता था और उन्हें क्लास के बाहर खड़ा कर देता था.”






रेमो डिसूजा की पत्नी भले ही पहले जितनी भी लापरवाह रही हों, लेकिन अब वह अपने परिवार और बच्चों का बहुत ख्याल रखती हैं. रेमो भी इस बात को मानते हैं और उन्होंने शो पर अपनी पत्नी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, “आज मेरे मन में लिज़ेल के लिए बहुत प्यार है. वह अब सच में जिम्मेदार महिला बन गई हैं. मैं इस फैक्ट पर भरोसा करता हूं कि, हर सफल आदमी के पीछे एक महिला होती है. हालांकि, लिज़ेल हमेशा मेरे साथ रही हैं. वह सुपरमॉम हैं, जो बच्चों हर जरूरतों का ध्यान रखती हैं.”


बता दें कि, रेमो ने 1998 में लिज़ेल से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं, जिनके नाम ध्रुव और गेब्रियल हैं. वहीं, लिज़ेल पेशे से एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं.


यह भी पढ़ें


Rupali Ganguly Casting Couch: कास्टिंग काउच से परेशान होकर फिल्मों से दूर हो गई थीं 'अनुपमा', बोलीं- मैंने पिता को वादा किया था कि...


Deepesh Bhan Death: कौन हैं 'भाबी जी घर पर हैं' के दीपेश भान उर्फ मलखान? 41 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा