DID Super Moms Upcoming Episode: डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ (DID Super Moms) का तीसरा सीजन इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. 76 साल की बूढ़ी महिला का धमाकेदार डांस हो या फिर शादी एपिसोड में जजों का अपनी मैरिड लाइफ पर खुलासे हों, ये शो किसी ना किसी वजह से छा जाता है. इस शो को इंडस्ट्री के तीन टैलेंटेड सितारे जज कर रहे हैं, जो कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza), एक्ट्रेसेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और भाग्यश्री (Bhagyashree) हैं. वहीं, होस्ट के रूप में सबसे एंटरटेनिंग एंकर्स में  से एक जय भानुशाली (Jay Bhanushali) नजर आ रहे हैं.


हर हफ्ते इस शो में मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे अपनी उपस्थिति से माहौल में चार-चांद लगाते हैं. इस बार शो में की शोभा बढ़ाने रैपर बादशाह (Badshah) और सिंगर पायल देव (Payal Dev) आएंगे. शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिलेगा कि, कंटेस्टेंट बबली का ‘चूड़ियां खनक गई’ गाने पर परफॉर्मेंस देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. हालांकि, बादशाह की आंखें उस वक्त फटी रह जाती है, जब उन्हें पता चलता है कि बबली को हर 30 मिनट में भूख लगती है.






इसके बाद शो की कंटेस्टेंट बबली कहती हैं कि, उन्हें पकोड़ा खाने का दिल कर रहा है. फिर क्या था, होस्ट जय ने बादशाह और रेमो से पकोड़े तलने के लिए कहा और दोनों दिग्गजों ने अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाने की कोशिश की. ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ के सिंगर बादशाह और रेमो ने आलू, पनीर और प्याज के पकौड़े बनाकर कंटेस्टेंट को परोसे. यूं तो बादशाह ने बड़ी मेहनत और लगन के साथ पकोड़े तले, लेकिन कंटेस्टेंट जैसे ही वह खाए, उसमें नमक कम था. हालांकि, उनकी बाकी की मेहनत की तारीफ की गई, जिसके बाद रैपर ने कह, “उफ्फ उफ्फ हे भगवान, मुझे लगता है कि मैं अब तक गलत क्षेत्र में था. मैं एक शेफ बन सकता हूं.”


यह भी पढ़ें


नहीं रहे 'क्योंकि सास भी..' फेम केतकी दवे के पति रसिक दवे, 2 सालों से इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर


Viral Video: खतरों से खेलती नज़र आईं Sambhavna Seth, गले में अजगर लिए दिखीं एक्ट्रेस