नई दिल्ली: अलग स्टाइल के गानों से सोशल मीडिया पर मशहूर हुईं ढिंचैक पूजा की मुश्किलें 'बिग बॉस' के घर में एंटर करने के बाद से कम नहीं हो रही हैं. पूजा के घर में एंट्री करते ही हिना खान, शिल्पा शिंदे और घर के बाकी सदस्य उनके गानों का मजाक उड़ाने लगे थे. इसके बाद पूजा अपने सिर में जुंओं होने की वजह से घरवालों के निशाने पर आ गईं. लग्जरी बजट टास्क के दौरान घरवालों के पूजा को परेशान करने का एक और मौका मिल गया है.
लग्जरी बजट टास्क 'खुल जा सिम सिम' के दौरान घर के सदस्यों को दो टीमों में बांट दिया गया था और गॉर्डन एरिया को जंगल में तब्दील कर दिया गया था. बिग बॉस ने कहा था कि जिस टीम के अधिक सदस्य ज्यादा समय तक घर के बाहर टिकने में कामयाब होंगे वह यह टास्क जीत जाएंगे.
इस टास्क के दौरान एक बर्जर के जरिए घरवालों को अंदर जाने का मौका दिया गया है. पूजा घर के बाहर अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं, इसलिए वह बर्जर के बजने पर घर के अंदर आ जाती हैं. पूजा की इस बात को देखकर उनकी टीम ने उन्हें निशाने पर ले लिया.
इसके बाद शिल्पा शिंदे पूजा से बात करते हुए दिखाई दीं. पूजा ने रोते हुए बताया कि उसकी तबीयत बहुत खराब हो गई थी इसलिए वह घर के अंदर आ गई. पूजा का कहना है वह घरवालों के उन्हें हर बात पर जज करने की वजह से उदास हैं.
बता दें कि ढिंचैक पूजा के घर में एंट्री करते ही हिना खान ने कहा था बिग बॉस ये क्या है. इसके बाद सभी घरवालों ने पूजा के सिर में जुंओं के होने की वजह से उनका मजाक बनाया.