Bigg Boss 17: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं न्यू ईयर के खास मौके पर सलमान खान ने अपने शो पर कई सारे मेहमानों का स्वागत किया, जिनके साथ वे जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान खान और धर्मेंद्र ने रिक्रिएट किया Bobby Deol का 'जमाल कुडू' डांस स्टेपजी हां, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जहां सलमान खान धर्मेंद्र के साथ बॉबी देओल का 'जमाल कुडू' डांस स्टेप को रिक्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि एनिमल में बॉबी देओल के एंट्री का गाना और सिग्नेचर स्टेप फैंस के बीच काफी वायरल हुआ. लोगों ने इस गाने पर जमकर रील्स बनाए.
वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसीवहीं अब बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारों ने बॉबी देओल के इस सुपरहिट गाने का सिग्नेचर स्टेप कॉपी किया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सलमान और धर्मेंद्र अपने सिर कांच का ग्साल रखकर डांस करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह इसमें नाकाम रहते हैं.
इस सितारों ने भी किया डांसवहीं इनके साथ स्टेज पर मौजूद कृष्णा अभिषेक, अरबाज खान और मीका सिंह भी ये फेमस डांस स्टेप कॉपी करते दिखे. बता दें कि बिग बॉस का ये मजेदार एपिसोड 31 दिसंबर की रात 9:30 बजे कलर्स पर टेलिकास्ट होगा. वहीं इस प्रोमो के सामने आने के बाद फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
वहीं 'बिग बॉस 17' की बात करें तो शो से आयशा खान बाहर हो चुकी हैं. दरअसल, अचानक आईशा की तबीयत बिगड़ने की वजह से मेकर्स ने उन्हें मेडिकल इमरजेंसी की वजह से घर से बाहर कर दिया है.