Sonarika Bhadoria First Rasoi:  टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया कुछ महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधी हैं. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ सात फेरें लिए थे. इस वक्त सोनारिका अपने पति के साथ हैप्पी मेरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. सोनारिका की शादी को 2 महीने हो गए हैं. वहीं अब शादी के 2 महीने बाद एक्ट्रेस की पहली रसाई हुई है जिसकी झलक टीवी की पार्वती ने अपने फैंस के साथ शेयर की है. 


देवों के देव महादेव में पार्वती के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई सोनारिका ने 18 फरवरी को बॉयफ्रेंड विकास पराशर से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने 13 साल की डेटिंग के बाद विकास को अपना हमसफर चुना. अब एक्ट्रेस की शादी के 2 महीने बाद उनकी पहली रसोई हुई है. 


शादी के दो महीने बाद हुई सोनारिका की पहली रसोई

सोनारिका ने अपनी पहली रसोई की झलक अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिखाई है. एक्ट्रेस ने पहली रसोई की रस्म निभाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनारिका अपने ससुराल वालों और पति के लिए हलवा बनाती नजर आ रही हैं. 


सोनारिका ने पहली रसोई में बनाया हलवा 

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सोनारिका किचन में खड़ी है. उनके चूल्हे को फूलों से सजाया हुआ है. एक्ट्रेस भी न्यूली वेड की तरह खूब तैयार हैं. इस दौरान सोनारिका ने येलो कलर का सूट पहना हुआ है जिसके साथ बनारसी दुपट्टा लिया हुआ है. वहीं उन्होंने मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहन अपने लुक को कंप्लीट किया है. 



नई नवेली दुल्हन की तरह सजीं एक्ट्रेस 

सोनारिका इस दौरान हलवा बनाती दिख रही हैं. वो बिल्कुल नई नवेली दुल्हन की तरह हलवा बना रही हैं. हलवा भी दिखने में बेहद स्वादिष्ट लग रहा है. वीडियो देखने से तो लगा है कि सोनारिका ने ये पूरा हलवा बिना किसी की मदद के अकेले ही बनाया है. 



उदयपुर में सोनारिका ने रचाई थी शादी 

बता दें कि सोनारिका ने उदयपुर में विकास संग ग्रैंड वेडिंग की थी. उन्होंने पूरे रीति रिवाजों के साथ विकास संग सात फेरे लिए थे. एक्ट्रेस की शादी की वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थीं. अपनी शादी में सोनारिका ने लाल रंग के जोड़े को चुना था जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. 

यह भी पढ़ें: ब्लैक में ट्वीनिंग कर पत्नी मीरा संग डिनर डेट पर निकले थे शाहिद कपूर, पैपराजी को देख भड़के एक्टर, बोले- 'ये सब बंद करो'