Varun Dhawan Kiara Advani Dance Video: डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स (Dance India Dance Little Master) का फिनाले हो चुका है. इस सीजन की ट्रॉफी असम के नोबोजीत (nobojit Narzary) ने अपने नाम की है. डीआईडी का फिनाले शानदार रहा. फिनाले में फिल्म जुग जुग जियो की टीम प्रमोशन के लिए आई थी. वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने फिनाले में बच्चों के साथ ढेर सारी मस्ती की. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है मगर वरुण इसे प्रमोट करने का अभी भी एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं. डीआईडी के मंच पर वरुण और कियारा ने खूब एंजॉय किया. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया का दिल जरूर जलने वाला है.


डीआईडी लिटिल मास्टर का फिनाले कॉमेडियन भारती सिंह हिस्सा बनी थीं. भारती के साथ वरुण ने ऐसा डांस किया कि हर्ष लिम्बाचिया का दिल जलने वाला है. जहां वरुण ने स्टेज पर भारती सिंह के साथ डांस किया वहीं कियारा ने भी अपुन पेगू टाटो के साथ कदम थिरकाए.






भारती को उठाया गोद में
वीडियो में वरुण और कियारा डांस में एक-दूसरे को कॉम्प्टीशन देते नजर आ रहे हैं. वरुण भारती के साथ डांस करते हुए गोद में उठा लेते हैं. वह भारती को गोद में उठाकर डांस करते नजर आ रहे हैं. भारती और वरुण का रोमांटिक डांस देखकर उनके पति हर्ष लिम्बाचिया जरूर जलने वाले हैं.


वरुण और कियारा की फिल्म जुग जुग जियो में उनके साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म में वरुण सूद का कैमियो है. इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म ने पहले ही दिन अच्छी कमाई की थी. वीकेंड पर ये आंकड़ा बढ़ गया होगा.


ये भी पढ़ें: Deepika Padukone Career : इतनी सक्सेस होने के बाद भी स्टारडम को सिरियसली नहीं लेतीं दीपिका पादुकोण, जानें क्यों?


Parineeti Chopra Foodie : खाना मेरी ज़िंदगी है, मैं खाने के लिए जीती हूं : परिणीति चोपड़ा