Devoleena Bhattacharjee Husband Pics: फेमस टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी के राज से पर्दा उठाते हुए पति की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, आप मेरे दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हैं. आई लव यू शोनू..

देवोलीना ने की पति की तस्वीर शेयरदेवोलीना ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो रेड साड़ी में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. तस्वीरों में देवोलीना के मिस्ट्री मैन भी नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति को फैंस से इंट्रड्यूस करवाते हुए लिखा कि, ‘’एंड यस प्रॉडली मैं कह सकती हूं. चिराग लेकर भी ढूंढ़ती तो तुझ जैसा नहीं मिलता. आई लव यू शोनू’’  आगे उन्होंने लिखा कि, द मिस्टीरियस मैन उर्फ ​​द फेमस #शोनू और तुम सब के जीजा...

सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में देवोलीना अपने पति के साथ पार्क में पोज दे रही हैं. उनके पति का नाम शहनवाज शेख हैं. जानकारी के अनुसार शहनवाज पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं.  वहीं इससे पहले  देवोलीना की हल्दी और मेहंदी की कई तस्वीरें सामने आई थीं. जिसमें वो विशाल सिंह के साथ पोज देती दिखाई दी थीं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इसके साथ ही एक वीडियो में वो मेहंदी लगाए विशाल के साथ डांस भी करती नजर आई थीं. 

यह भी पढ़ें-

Ali Fazal Upcoming Film:बॉलीवुड एक्टर अली फजल 'मेट्रो..इन दिनों' की शूटिंग में जल्द होंगे शामिल