Devoleena Bhattacharjee Lost Her Friend: साथ निभाना साथिया से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली देवोलिना भट्टाचार्जी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. वो हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. देवोलिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मुद्दे पर अपनी राय रखना भी नहीं भूलती. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 


यूएस में हुई देवोलिना के दोस्त की हत्या
दरअसल, देवोलिना के एक करीबी दोस्त का यूएसए में किसी ने गोली मार दी है और उनकी जान चली गई है. एक्ट्रेस ने इस दर्दनाक हादसे को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. देवोलिना ने एक्स पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट पर में देवोलिना ने पूरे हादसे को बताते हुए देश के प्रधानमंत्री और इंडियन एंबेसी से मदद की गुहार भी लगाई है. 


एक्ट्रेस ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार 
देवोलिना ने अपनी पोस्ट में लिखा- मंगलवार की शाम को मेरे दोस्त अमरनाथ घोष को यूएस के ST. Louis Academy Neigbourhood में किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी है. वो अपने परिवार का इकलौता बच्चा था. उसकी मां की मौत 3 साल पहले हो चुकीहैं. पिता का निधन उसके बचपन नें ही हो गया था.


हत्या करने की वजह और हत्या करने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. उसके लिए लड़ने के लिए उसके परिवार में भी कोई नहीं है सिवाए उसके कुछ दोस्तों के अलावा. वो कोलकता का रहने वाला है. बहुत अच्छा डांसर था और पीएचडी कर रहा था. शाम को जब वो वॉक के लिए निकला तो किसी अनजान ने उस पर कई गोलियां चला दी. 


यूएस में रहने वाले कुछ दोस्त उसकी बॉडी को पाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई अपडेट नहीं मिल पाया है. @IndianEmbassyUS प्लीज आप कुछ करिए. हमें उसके मर्डर की वजह तो पता होनी चाहिए. इसके साथ एक्ट्रेस ने जय शंकर प्रसाद और पीएम मोदी को भी टैग किया है.  



फिलहाल अभी तक इसपर पीएमओ या इंडियन एम्बेसी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. 


टीवी से दूर हैं देवोलिना 
बता दें कि देवोलिना भट्टाचार्जी अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखती रहती हैं. कई बार तो वो अपने विचारों को लेकर ट्रोल भी होती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस टीवी से दूर हैं. वो आखिरी बार बिग बॉस 15 में नजर आई थीं. वहीं, पिछले साल देवोलिना ने फिटनेस कोच शहनवाज हुसैन संग शादी की है. 

यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंचे Bill Gates, जामनगर एयरपोर्ट से सामने आया वीडियो