रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में दूसरे हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क पूरा हो चुका है. अभी तक इस सीजन में जोड़ियां सिंगल कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि इससे अलग बिग बॉस का ऐसा शायद ही कोई सीजन होता जिसमें घर के नए सदस्य शो के पुराने कंटेस्टेंट्स का जिक्र ना करें. ऐसा ही इस सीजन में भी देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक दीपक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपक ने इशारों इशारों में हिना खान का नाम लिए बिना उनका खूब मजाक उड़ाया है. वीडियो की शुरुआत में दीपक ने कहा, ''पिछले साल एक कंटेस्टेंट आई थी, नाम नहीं लेंगे. लेकिन उन्होंने सबसे बड़ी कुर्बानी दी थी, टेडी बियर. रो रही थी चिल्ला चिल्लाकर. दो दिन तक इतना बड़ा इशू बनाई और कहा मेरे सुख-दुख का साथी चला गया.'' Bigg Boss 12, Day 10: जोड़ियों पर भारी पड़े सिंगल्स, इस ट्विस्ट से जीती बाजी बिग बॉस 12: अनूप जलोटा को जसलीन मथारू से मिल रहा है ढेर सारा प्यार