Debina Bonnerjee Instagram Post: टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इन दिनों अपनी दोनों बेटियों के साथ इंटरनेशनल फैमिली वेकेशन का आनंद ले रहे हैं. इसी मौके पर देबिना ने अपनी पुरानी दोस्त डिंपी गांगुली से मुलाकात की. इंस्टाग्राम पर देबिना ने डिंपी के साथ काफी सारी फोटोज शेयर की हैं. 


 






डिंपी ने साल 2015 में अपने सपनों के राजकुमार रोहित रॉय के साथ शादी की थी और यह जोड़ी अपने तीन बच्चों रीना, आर्यन और ऋशान के साथ दुबई में रहती है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि वह काफी लंबे टाइम के बाद दोस्त डिंपी गांगुली से मिलीं. 


देबिना बनर्जी ने दुबई में दोस्त डिंपी गांगुली से की मुलाकात


एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम बहुत आगे निकल आए हैं मम्मा.. और हम अभी भी मजबूत बने हुए हैं. हमने सभी को कैप्चर करने का ट्राई किया....हालांकि कुछ फोटोज गायब थे. कुछ धुंधली तस्वीरें और कुछ बेढंगे पोज़ हमें असली बनाते हैं. डिंपी हमेशा केवल आपसे प्यार हैं. 


लियाना हुई अपनी मम्मा को लेकर पजेसिव


देबीना ने अपने दोनों बेटियों की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की और बताया कि कैसे लियाना और दिविशा डिंपी के घर पर बच्चों के कमरे का आनंद ले रहे हैं. देबिना ने दिविशा की एक प्यारी सी झलक भी शेयर की, देबिना ने लिखा, "और अचानक उसने मम्मा को किसी और को गले लगाते हुए देखा, लियाना अपनी मां को लेकर पजेसिव हो रही है. 


आगे उन्होंने बताया कि कैसे उनकी दोनों बेटियां एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने लिखा, "मैं इस जिज्ञासु छोटी पाई को रखने से चूक गई. दोनों लड़कियां बिल्कुल अलग हैं... एक बहुत ज्यादा शरारती हैं तो दूसरी एकदम शांत हैं.



एक्ट्रेस ने विदेश जाते समय भी फैंस के साथ कई सारी अपडेट शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि सेल्फी हम मैनेज कर सकते हैं, दुबई पहुंच गए, यह अभी इतना मुश्किल नहीं है. आपको अपने पैरों की उंगलियों पर रहना होगा क्योंकि आप दो बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं. 


 


यह भी पढ़ें: Bharti Singh को मिल रही कम फीस, बोलीं- पहले 1 लाख लेती थी और अब 50 हजार मिल रहे