दूरदर्शन पर दोबारा शुरू हुए श्रीकृष्णा को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. रामानंद सागर के इस शो में इन दिनों कान्हा के साथ मां यशोदा काफी मस्ती कर रही हैं. श्रीकृष्णा में यशोदा का किरदार दामिनी कंवल शेट्टी ने निभाया था. शो के दोबारा प्रसारण के बाद दामिनी फिर से चर्चा में आ गई हैं. दोबारा प्रासरण देखने के बाद से दामिनी शो के दिनों को याद कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की.


दामिनी ने सोशल मीडिया पर 'देन और नाउ' कोलाज वाली एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दो तस्वीरें हैं. एक उस वक्त ही है जब वह सीरियल श्रीकृष्णा में काम कर रही थी और दूसरी तस्वीर अभी की है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपने आप को बहुत ही मुश्किल पहचान पाई. क्या आप मुझे पहचान सकते हैं???' इसके बाद लोगों को रिएक्शन आने लगे. लोगों ने उनके मॉडर्न लुक को काफी सराह रहे हैं.


यहां देखिए दामिनी का इंस्टाग्राम पोस्ट-





दामिनी ने तस्वीर को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी अक्सर आपको अंदर ही अंदर इतना बदल देती है कि कभी-कभी खुद को पहचानने में भी मुश्किल होती है!' इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोग उन्हें कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि वह पहले ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. कोई उनके यशोदा मैया वाले किरदार की तरीफें कर रहा है.  वहीं कुछ लोगों ने उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी  भी कहा है.


Ghoomketu Movie Review: देखने से पहले जानें कैसी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घुमकेतू', पढ़ें Critics Review