Dalljiet Kaur Routine: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. वो अपने पति और बच्चों के साथ केन्या में रहती हैं. दलजीत यूट्यूब पर व्लॉग्स के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं. दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ-साथ पति निखिल की बेटी आरी की भी जिम्मेदारी अच्छे से उठा रही हैं. वो अपना शेड्यूल बनाए रखती हैं. वर्कआउट करती हैं. बच्चों का ध्यान रखती हैं. पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं.


दलजीत अपने पति के साथ खूब समय बिताती हैं. हाल ही में वो एक छोटा सा वेकेशन मना कर आई हैं. इस बारे में दलजीत ने कहा, 'ये शानदार एक्सपीरियंस था. केन्या में बहुत अच्छे बीच हैं. इस ट्रिप का सबसे फेवरेट पार्ट स्नॉर्कलिंग था, हालांकि, ये 20 मिनट तक चली.'


आगे निखिल ने बताया, 'हम घर वापस जा रहे हैं. दोपहर 3:30 बजे आरी के लिए पेरेंट्स इवनिंग है. वो अब हाई स्कूल में है और हमें उसकी क्लास और बाकी सब कुछ देखने जाना है.' वहीं दलजीत ने कहा, 'स्कूल में आरी के लिए ये हमारा पहला इंप्रेशन है.'



फिटनेस पर ध्यान दे रहीं दलजीत कौर
दलजीत ने हाल ही में बताया था कि वो अपना वजन कम करने पर ध्यान दे रही हैं. दलजीत और निखिल दोनों ही अपनी फिटनेस को लेकर सजग हैं. वो रोजाना अपना वर्कआउट ककते हैं. बिजी शेड्यूल से भी समय निकालकर वो जिम करते हैं.


5 महीने बाद दलजीत ने खाया इंडियन फूड
दलजीत और निखिल हाल ही में इंडियन रेस्टोरेंट में खाना खाने गए. दलजीत ने कहा,'5 महीने में पहली बार मैं ऑथेंटिक इंडियन फूड खा रही हूं. मैंने काफी वर्जन खाए लेकिन इतना ऑथेंटिक नहीं खाया. ये ग्रेट एक्सपीरियंस है और हमने साथ में फन टाइम बिताया.'


ये भी पढ़ें- Gadar 2 Box Office Collection Day 27: Jawan की रिलीज से पहले ही Sunny Deol की 'गदर 2' का पत्ता साफ, बुधवार को होगा सिर्फ इतना कलेक्शन