Dalljiet Kaur On Shalin Bhanot: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने दो बार घर बसाया लेकिन दोनों ही बार उनका रिश्ता नाकाम रहा. इन दिनों वे अपने दूसरे पति निखिल पटेल संग तलाक को लेकर चर्चा में हैं. इससे पहले उन्होंने एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी. शालीन से उन्हें एक बेटा है जिसका नाम जेडन है. दलजीत ने हाल ही में खुलासा किया है कि शालीन कभी अपने बेटे से नहीं मिलते और ना उनसे बात करते हैं.

पिंकविला को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दलजीत कौर ने शालीन भनोट को लेकर बात की. इस सवाल पर कि क्या शालीन उन्हें किसी तरह से सपोर्ट करते हैं, दलजीत ने कहा- 'सबसे अच्छी बात ये है कि मुझे सपोर्ट की जरूरत नहीं है, जो मैं मिस्टर भनोट को बताना चाहती हूं. मुझे आपके सपोर्ट की जरूरत नहीं है, लेकिन उनके बेटे को एक कॉल की ज़रूरत है. वो कॉल का हकदार था और उसे वो कभी नहीं मिला.'

दलजीत ने निखिल से कराई थी एक्स हसबैंड की मुलाकातदलजीत कहती हैं- 'जब से हमारा तलाक हुआ है, ये हमेशा एक पैटर्न रहा है, जब भी वो जेडन से मिलना चाहता था, मैंने कभी नहीं मना किया. मैं हमेशा एक सिंगल मदर के तौर पर अपनी जिंदगी का पता लगाने में बिजी थी. कभी भी उनके शेड्यूल का ख्याल नहीं रखा, लेकिन जब भी उन्होंने पूछा, मैंने कभी ना नहीं कहा. ये 9 साल से एक पैटर्न है. शादी से पहले, मैं शालीन से मिली और उसे निखिल से मिलवाया, क्योंकि मुझे लगा कि यह मेरा फर्ज है, मेरी पहल है.'

'शालीन को पता था कि मैं शादी करना चाहती हूं'एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'शालीन को पता था कि मैं शादी करना चाहती हूं, मैं अपने लिए ऐसा चाहती थी, मैं ये हक रखती थी. मैंने शालिन से कहा कि जब भी वो जेडन से मिलना चाहे तो वो केन्या आकर उनके साथ रह सकता है. जेडन के लिए इससे ज्यादा अच्छा क्या होगा? दलजीत ने आगे बताया कि जब वे भारत आईं तो उन्होंने शालीन को जेडन मिलने के लिए कहा लेकिन एक्टर बेटे से नहीं मिले.'

बेटे से नहीं मिले शालीन, ना की कोई बातदलजीत कहती हैं- 'मिलना तो दूर, उन्होंने एक मैसेज तक नहीं किया. ये भी बहुत दिलचस्प है कि मैं उससे कुछ भी नहीं चाहती, वो क्या करेगा? जेडन और मैं जिस दर्द से गुजर रहे थे, वो हमारी जर्नी है. कुछ देने की जरुरत नहीं है, अगर यही बात उसे डरा रही थी.'

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों से नहीं डरे सलमान खान, 'सिंघम अगेन' के लिए करेंगे शूटिंग