Dalljiet Kaur Marriage: साल 2023 में दलजीत कौर ने केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही उनके रिश्ते में खटपट शुरू हो गई थी. इसके बाद से ही दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है. बता दें कि एक्ट्रेस को दूसरी शादी में धोखा मिला है. एक्ट्रेस अपने हसबैंड से शादी के 10 महीने बाद ही अलग हो गई और अब दोनों एक दूसरे से लीगली लड़ रहे हैं. दूसरी शादी में इतनी परेशानी झेलने के बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी नई जर्नी शुरू करने का फैसला किया है. 

Continues below advertisement

टूटी शादी के बीच दलजीत ने शुरू की नई जर्नी

जी हां दलजीत कौर अपने बेटे संग लाइफ में शांति पाने के लिए मुंबई से बाहर निकल गई हैं. अब एक्ट्रेस ट्रैवल व्लॉग प्रोजेक्ट शुरू कर रही हैं. इसके लिए दलजीत अब पूरे देश में घूमकर व्लॉगिंग करती हुई दिखाई देंगी. इसका मतलब है कि वह वर्किंग वेकेशन पर होगी. खास बात ये है कि इस जर्नी में वह अकेले नहीं बल्कि उनका बेटा जेडन भी साथ में होगा. इस बारे में टाइम्स नाउ से बातचीत करते हुए दलजीत ने बताया कि, मैं अपना नया ट्रैवर और फूड व्लॉग शुरू कर रही हूं. क्योंकि अब तक मैं जिस अंधेरे में फंसी हूं, इससे बाहर निकलने का एकमात्र जरिए यही है.'

Continues below advertisement

एक्ट्रेस ने कहा कि, 'व्लॉग से मेरा घूमने के साथ-साथ काम भी होगा. इस प्रोजेक्ट के लिए मुझे काफी समय पहले भी अप्रोच किया गया था, लेकिन तब मैं कुछ नया शुरू करने के मूड़ में नहीं थी, हालांकि अब मेरे पास घर नहीं है तो अब ये दुनिया ही मेरा घर होगी.' दलजीत कौर की इस नई जर्नी के बारे में सुनकर फैंस भी काफी खुश हैं. 

बता दें कि निखिल पटेल से पहले दलजीत कौर की शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट संग साल 2009 में हुई थी. एक्ट्रेस को अपनी पहली शादी में घरेलू शोषण का सामना करना पड़ा था. दलजीत ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और साल 2015 में इस जोड़ी का तलाक हो गया था.

 

यह भी पढ़ें:  'मेरी जर्नी से वो इमोशनली...', Shweta Tiwari की शादी टूटने पर बर्बाद हुआ पलक का बचपन? एक्ट्रेस ने अब जाकर तोड़ी चुप्पी