Kaun Banega Crorepati Season 3: क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन शुरू हो चुका है. इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.  कौन बनेगा करोड़पति का ये सीजन बाकियों से काफी ग्रैंड है. कौन बनेगा करोड़पति के हर सीजन में कुछ ना कुछ बदलाव किए जाते हैं जिसकी वजह से इसमें कुछ ना कुछ ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. कौन बनेगा करोड़पति के 16 सीजन आ चुके हैं जिसमें से 15 को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया. सीजन 3 इकलौता ऐसा सीजन था जिसे अमिताभ बच्चन ने होस्ट नहीं किया था. आइए आपको बताते हैं कि अमिताभ बच्चन ने ये सीजन क्यों होस्ट नहीं किया था.

Continues below advertisement

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 3 को बिग बी की जगह शाहरुख खान होस्ट करते नजर आए थे. केबीसी के टोटल 15 सीजन के लिए बिग बी मोटी फीस लेते आए हैं. शो के हर सीजन के साथ बिग बी की फीस में इजाफा होता है. वो केबीसी के प्रति एपिसोड के लिए ही करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं.

इस वजह से नहीं किया होस्टअमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 3 होस्ट नहीं किया था. इसे होस्ट ना करने की पीछे की वजह सामने आ गई है. रिपोर्ट्स की माने तो उस दौरान अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक नहीं थी जिसकी वजह से उनकी जगह शाहरुख खान ने केबीसी 3 होस्ट किया था. बिग बी के इस सीजन में ना होने की वजह से ये असफल रहा था.

Continues below advertisement

केबीसी 16 का प्रीमियर 12 अगस्त से हो चुका है. केबीसी को शुरू हुए इतने साल हो चुके हैं इसके लिए बिग बी ने प्रीमियर एपिसोड पर सभी का आभार व्यक्त किया था. इस दौरान अमिताभ बच्चन इमोशनल भी हो गए थे. उनकी केबीसी 1 से लेकर केबीसी 16 साल की जर्नी बहुत ही शानदार रही है. हर सीजन में कई सेलेब्स भी गेम खेलने आते हैं जो जीती हुई राशि किसी नेक काम में देते हैं.

ये भी पढ़ें: Rajesh Khanna को कभी Bigg Boss किया गया था ऑफर, हर एपिसोड की मिलती मोटी फीस, इस वजह से एक्टर ने ठुकरा दिया था ऑफर