Dalljiet Kaur Celebrated Rakhi: रक्षाबंधन 2023 पूरा देश धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर टीवी सेलेब्स भी राखी का त्योहार खास तरीके से मना रहे हैं. दलजीत कौर छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया. उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी दिलचस्प रही. 

Continues below advertisement

दलजीत कौर ने दूसरी शादी के बाद मनाया राखी का त्योहार

वहीं दलजीत कौर ने निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी. अब एक्ट्रेस ने रक्षाबंधन के त्योहार पर एक वीडियो शेयर किया है. दलजीत ने बताया कि ये राखी उनके लिए और बेटे जेडन के लिए बहुत खास है. विदेश में जेडन की कलाई पर उनकी सौतेली बहन ने राखी बांधी. 

Continues below advertisement

 

बेटे जेडन की राखी पर दलजीत कौर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, आरी के साथ जेडन की पहली राखी है... वहीं जेडन को आरी ने पांच राखियां बांधी. इसमें सभी राखियां जेडन की दूसरी बहनों की है. जेडन की दूसरी बहनें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे हैं. दलजीत ने कैप्शन देते हुए कहा- भाई-बहनों के इस प्यार के प्रतीक का जिंदगी में यूं ही खुशियां और प्यार बना रहे.

सौतेली बहन ने जेडन के साथ शेयर कीं अनदेखी वीडियो

एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस का रिएक्शन भी सामने आया है. सभी लोग दलजीत के दोनों बच्चों में प्यार बना रहे. वीडियो को देखकर फैंस ने लिखा- जेडन और उसकी बहन आरी बहुत क्यूट हैं. दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- दोनों भाई बहन का प्यार देखकर अच्छा लगा.

बता दें कि निखिल पटेल से शादी के बाद दलजीत केन्या शिफ्ट हो गई थीं. दलजीत कौर अपने दूसरे पति निखिल पटेल के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. 

 

यह भी पढ़ें: Alisah Birthday: बेटी के साथ Charu Asopa पहुंची Sushmita Sen के घर, अलीशा की बर्थडे पार्टी में हुईं शामिल