भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी तो जग जाहिर हैं और जब बात क्रिकेट की आती है तो मैंदान पर भी इसकी भड़ास देखने को मिलती हैं. ऐसा ही एक वाकया सुनाया पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जो इस वीकेंड कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. कैफ ने बताया कि कैसे उन्होंने खेल के मैदान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की बेइज्जती कर दी थी.


इस हफ्ते पॉपुलर 'द कपिल शर्मा शो' में बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और गेंदबाज मोहम्मद कैफ पहुंचे थे. इसी दौरान कैफ ने शोएब के साथ हुए मजेदार किस्से का जिक्र किया. कैफ ने बताया कि एक बार जब वो क्रीज पर थे तो सामने से शोएब अख्तर बॉलिंग कर रहे थे, शोएब तेज गेंदबाजी के लंबा रन-अप लेते थे. शोएब बॉल फेंकने के लिए रन-अप लेते हुए आए तभी कैफ क्रीज पर चलने लगे और शोएब को अपनी बॉल फेंकने से रुकना पड़ा. उन्होंने कहा कि "मैं उसे थोड़ा अपमानित करना चाहता था. क्योंकि वो नामचीन गेंदबाज़, उनका रन-अप इतना लंबा है. सहवाग ने तो उनकी बॉल पर बहुत चौके-छक्के मारे हैं. हमें कम मौका मिला था. क्योंकि मैं बल्लेबाजी में कम था. इसलिए जब अख्तर मेरी ओर आए, तो मैं भी चल पड़ा. जिसके बाद वो मुझे वो गेंद नहीं फेंक पाए."  



उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैने सोचा कि मैं कुछ कदम आगे बढ़ूंगा, तो वो मुझे गेंदबाजी नहीं करेगा. यही मेरी योजना थी, पाकिस्तान जाकर उन्हें बेइज्जत करने के लिए और मैं इसमें कामयाब रहा. 


ये भी पढ़ें-


जब Raveena Tondon ने पति Anil Thadani की Ex-Wife, Natasha Sippy पर फेंका था ग्लास का जूस, ये थी वजह 


Upcoming Bollywood Movies: कोरोना के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगेगा फिल्मों को तांता, जल्द रिलीज होंगी ये बॉलीवुड फ़िल्में, देखें पूरी लिस्ट