कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. आज रोल ओवर कंटेस्टेंट रचना त्रिवेदी हॉट सीट पर विराजमान हुईं लेकिन एक कन्फ्यूजन की वजह से वो 3 लाख 20 हजार रुपये की राशि के साथ खेल से बाहर हो गईं. दरअसल गुजरात के राजकोट की रहने वाले रचना त्रिवेदी ने अपनी जीवन को लेकर शो के दौरान कई दिलचस्प बातें भी शेयर कीं. इस दौरान बिग बी अमिताभ बच्चन भी रचना से प्रभावित दिखाई दिए. रचना ने बताया कि घूमना पसंद करती हैं और अभी तक 12 देशों की यात्रा कर चुकी हैं. रचना ने अपने आज के खेल की शुरुआत छठे सवाल के साथ की थी. वहीं इस वक्त रचना की तीन लाइफलाइन बाकी भी थीं.
हॉटसीट पर रचना से पूछे गए ये 12 सवाल--- पहला सवाल- इनमें से किन राज्यों का गठन एक ही दिन में हुआ था? जवाब- महाराष्ट्र और गुजरात दूसरा सवाल- ये किस गाने के शुरुआती बोले हैं? (कंटेस्टेंट को ऑडियो क्लिप सुनाई गई) जवाब- द ब्रेकअप सॉन्ग तीसरा सवाल किस अंग्रेजी कविता में एडम और ईव की उत्पत्ति का वर्णन है? जवाब- पैराडाइज लॉस्ट चौथा सवाल तोता परिवार से संबंध रखने वाले इस पक्षी को पहचानिए? (वीडियो क्लिप के साथ सवाल) जवाब- मकाऊ हालांकि इस सवाल पर रचना त्रिवेदी ने फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया था। इसके बाद रचना से अलग सवाल पूछा गया। जनवरी 2020 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में किस पूर्व दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी का निधन हो गया था? जवाब- कोबे ब्रायंट पांचवां सवाल राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड का मुख्यालय भारत में कहां स्थित है? जवाब- आणंद छठा सवाल अभिनेत्री हरनीत कौर को हम किस नाम से बेहतर जानते हैं? जवाब- नीतू कपूर दरअसल इस सवाल के जवाब को लेकर रचना त्रिवेदी कन्फ्यूज हो गईं. उन्होंने इस सवाल के जवाब में सनी लियोनी का नाम लिया था, जोकि गलत जवाब था. जिसके बाद यहीं पर रचना त्रिवेदी का केबीसी-12 में सफर खत्म हो गया. हालांकि रचना 3 लाख 20 हजार रुपए के साथ खेल से बाहर हुईं.