मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने हिट शो 'द कपिल शर्मा शो' का सेकंड सीजन लेकर आ रहे हैं. इस शो का पहला एपिसोड आज सोनी टीवी पर रात 9.30 बजे ऑनएयर किया जाएगा. इस एपिसोड में सलमान खान की फैमिली के साथ 'सिंबा' की पूरी टीम पहुंचेगी. गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. कपिल ने 12 दिसंबर को गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ जालंधर में पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी की थी.

सलमान खान के साथ सिंबा की पूरी टीम पहले दिन शो में

कपिल शर्मा के नए शो का प्रोमो आ चुका है. प्रोमो के मुताबिक प्रोग्राम के दूसरे सीजन के पहले शो में सलमान खान, सिंबा फिल्म के स्‍टार कास्‍ट रणवीर सिंह, सारा अली खान, रोहित शेट्टी, सोहेल खान, सलीम खान भी नजर आएंगे. अगले एपिसोड में सनी लियोन के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इंस्टाग्राम पर कपिल और सनी लियोन के साथ वाली सेट से फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें दोनों खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में कॉमेडियन कृष्णा भी नजर आ रहे हैं जिससे लोगों को उम्मीद है कि कपिल के साथ वो भी शो में नजर आएंगे.

कपिल के साथ ये कलाकार दर्शकों को करेंगे लोटपोट

कपिल शर्मा अपने शो के दूसरे सीजन में अपनी पूरी टीम के साथ वापसी कर रहे हैं जिसमें उन्होंने दो नए चेहरों को भी शामिल किया है. टीम में कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, रोशेल राव का नाम शामिल है. हालांकि, कपिल के शो में लोग इसबार सुनील ग्रोवर को मिस करेंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि सुनील भी इस सीजन में वापसी कर सकते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. खबर ये थी कि सलमान खान ने कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच में सुलह कराई थी, लेकिन रिश्तों में पड़ी दरार अब भी वैसी की वैसी है.

नवजोत सिंह सिद्धू फिर होंगे हॉटसीट पर

राजनीति के मैदान में अपने भाषणों और जवाबी हमले से विपक्षियों को चारों खाने चित कर देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर कपिल के शो में हॉटसीट पर विराजमान रहेंगे. सिद्धू कपिल के शो में अपने वन लाइनर से लोगों का दिल जीत लेते हैं. उनके ठहाके से पूरा शो गुलजार रहता है. शो में लोग कपिल और सिद्धू के बीच जुबानी बहस को भी लुत्फ उठाते हैं.

अन्य चैनलों के प्रोगाम से मिलेगी कड़ी टक्कर

कपिल शर्मा के शो का लोगों का बेसब्री से इंतजार है. कपिल ने अपने कॉमेडी शो के जरिए अपना एक खास वर्ग बना लिया है जो शो के ऑफ एयर हो जाने के बाद से शो के आने का इंतजार कर रहे थे. अब जबकि उनका शो आ रहा है इससे लोगों में खुशी है. हालांकि, कपिल के शो को प्राइम टाइम में अन्य चैनलों के प्रोग्राम से कड़ी टक्कर मिलेगी. ऐसे में कपिल के लिए अपने शो को टीआरपी के मीटर पर तेजी से भगाना कम कठिन नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-

वाइब्रेंट गुजरात 2019: पाकिस्तान को मिले न्योते पर मचा बवाल देखें वीडियो-