नई दिल्ली: टीवी के मशहूर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर जो कि पिछले कुछ महीनों से लापता बताए जा रहे थे उनका पता चल गया है. सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी सलामती की जानकारी दी है.


सिद्धार्थ ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ''मेरे पास लगातार मीडिया के कॉल आ रहे थे और सभी लोगों की मेरे प्रति इतनी चिंता देखकर मुझे लगा कि मुझे सामने आकर आपसे बात करनी चाहिए इसलिए मैंने ये एक छोटा सा वीडियो बनाकर पोस्ट किया है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि पारिवारिक परेशानियों के चलते मैं कुछ वक्त के लिए कैमरे से दूर था और इस दौरान मैं बहुत मानसिक तनाव से गुजरा हूं. जल्द ही मैं मीडिया के सामने आकर अपनी सारी आपबीती आपके साथ शेयर करूंगा.''

Video: 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने किया ऐसा नागिन डांस, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल



आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया में ये खबरें थी कि सिद्धार्थ सागर पिछले 4 महीनों से लापता हैं और उनका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है. अब सिद्धार्थ के इस वीडियो के सामने आने से उन तमाम खबरों पर अंकुश लग गया है.  इससे पहले खबरें थी कि सिद्धार्थ की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उन्हें पहले भी कई बार शूटिंग के वक्त सेट पर दौरे पड़ जाया करते थे. बताया जाता है कि कई बार तो हालात इतने खराब होते थे कि उनकी मां भी उन्हें संभाल नहीं पाती थी.