छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 की शुरुआत होने में अभी दो महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है. लेकिन नए सीजन के कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी से चर्चा तेज हो गई है. सीजन 11 में शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता, अर्शी खान जैसे धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद फैंस को नए सीजन से बड़ी उम्मीदें हैं. मेकर्स ने भी नए सीजन को जबरदस्त बनाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है और कॉमनर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है.


ऐसी खबरें हैं कि कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर और उनकी गर्लफ्रेंड सुभी को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है. बॉलीबुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो कॉमेडियन ने उनके सूत्रों को बताया कि बिग बॉस के मेकर्स से उन्हें अप्रोच किया गया है. हालांकि, यह पूरी तरह से कंफर्म नहीं हुआ है.


शो के अन्य कंटेस्टेंट्स को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसी खबरें थीं कि हिना खान की ही तरह स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो दिया और बाती हम की संध्या बींदणीं यानि दीपिका सिंह इस रियलिटी शो के 12वें सीजन का हिस्सा होने वाली हैं.


हाल ही में ये सामने आया की उत्तारखंड में सीएम से टक्कर लेने वाली टीचर को बिग बॉस के मेकर्स ने शो का हिस्सा बनाने के लिए अप्रोच किया है. टीचर ने खुद सामने आकर इस ऑफर को रिजेक्ट करने की बात कबूली.