नई दिल्ली: कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा काफी दिनों से लाइमलाइट से दूर हैं. सोनी टेलीविजन पर 'द फैमिली टाइम विद कपिल' के बाद से कपिल छोटे पर्दे से गायब हैं. कपिल का यह शो महज तीन एपिसोड के बाद बंद हो गया था. पत्रकार के साथ उनकी बदसलूकी वाली खबर से कहीं न कहीं कपिल की इमेज को काफी नुकसान हुआ. इसके बाद कहा गया कि कपिल डिप्रेशन में हैं और वो अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं.


Video: अनूप जलोटा की हॉट गर्लफ्रेंड देखकर हैरान हैं राखी सावंत, घर में रहने के लिए दी ये चेतावनी


लेकिन अब खबर आई है कि कपिल इन दिनों अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रहे हैं. वो रोज सुबह उठकर मेडिटेशन और योगा कर रहे हैं. डिप्रेशन और बीमार रहने के कारण उनका वजन काफी बढ़ गया था. जिसके चलते कपिल योगा कर अपने बढ़े वजन को कम करने की कोशिश कर रहे हैं.


कपिल शर्मा एक बार फिर वापसी के लिए तैयार, इन कॉमेडिन्स का मिलेगा साथ


इस बात की जानकारी खुद कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट से तस्वीरें शेयर कर दी है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "प्रकृति की गोद में योगा के साथ अपना दिन शुरू करने से बेहतर कुछ भी नहीं है, ऊं नम: शिवाय."





आपको बता दें पिछले महीने कपिल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. कभी स्लिम-ट्रिम रहने वाले कपिल शर्मा इन तस्वीरों में काफी मोटे नजर आ रहे थे जिसकी वजह से कपिल को पहचान पाना भी मुश्किल था.


कुछ दिन पहले कपिल ने पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मनजीत सिंह' का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रिलीज किया. जिसमें पंजाबी स्टार गुरप्रीत घुग्गी नजर आएंगे. कपिल शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी.


जल्द होने वाली है कपिल शर्मा की वापसी, खुद ट्वीट कर किया ये वादा


बात करें छोटे पर्दे की तो खबर है कि कपिल अक्टूबर महीने में नए शो के साथ टीवी पर धमाकेदार वापसी कर सकते हैं. खबरों की मानें तो ये शो भी पूरी तरीके से कॉमेडी बेस्ड होगा.