कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की है. भारती ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं.

Continues below advertisement

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया है. इसमें कपल पहाड़ों के बीच पोज देता दिखाई दे रहा है. इस दौरान भारती अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ सेकेंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए कपल ने लिखा- 'हम फिर से प्रेग्नेंट हैं.' अब ये गुड न्यूज सुनकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और कपल को बधाईयां दे रहे हैं.

'अब मुझसे भी छोटा कोई आ रहा है'भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के बेटे लक्ष्य लिंबाचिया ने भी अपने जल्द बड़े भाई बनने की एक्साइटमेंट जाहिर की है. लक्ष्य ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो रेड कलर की टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं. इस पर लिखा है- 'मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं.' इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'अब मुझसे भी छोटा कोई आ रहा है.'

सेलेब्स ने दी कपल को बधाईभारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. मॉमी टू बी परिणीति चोपड़ा ने पोस्ट पर लिखा- 'मुबारक हो लड़की.' दृष्टि धामी, नीति टेलर से लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी तक ने भारती और हर्ष को मुबारकबाद दी है.

बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में शादी की थी. शादी के 5 साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे गोला यानी लक्ष्य का वेलकम किया था.