'सीआईडी' का फर्स्ट एपिसोड 1998 में टेलीकास्ट हुआ था. लेकिन 2018 में ये शो ऑफ एयर हो गया था. 6 साल के बाद इस शो ने सीजन 2 के साथ 2024 में टीवी पर फिर से वापसी की.सीजन 2 में कुछ पुराने कलाकारों ने वापसी की, तो कुछ नए कलाकारों ने एंट्री मारी.

लेकिन क्या आप जानते हैं पहले सीजन में सब-इंस्पेक्टर विवेक की भूमिका निभाने वाले एक्टर ने दूसरे सीजन में वापसी नहीं की. ऐसे में आइए जानते हैं कि सीआईडी के विवेक अब कहां है और किस हाल में जी रहे हैं. बता दें 2006 में सब इंस्पेक्टर विवेक ने 'सीआईडी' में एंट्री ली थी.

सबसे मजेदार बात ये है कि शो में विवेक की भूमिका निभाने वाले एक्टर का रियल नेम भी विवेक मशरू है. दर्शकों को विवेक का एक्शन और दमदार अंदाज खूब पसंद आता था. शुरुआत में वो शो में सिर्फ 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर आए थे, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस के जरिए 6 साल तक शो में बने रहे.

'सीआईडी' छोड़ने के बाद क्या कर रहे हैं विवेक

2012 में विवेक ने CID को छोड़ दिया, इससे उनके फैंस काफी निराश हुए थे. CID छोड़ने के बाद उन्होंने एक्टिंग से भी दूरी बना ली. फिलहाल एक्टर बेंगलुरु में रहते हैं और कॉर्पोरेट करियर जी रहे हैं. विवेकी की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार अभी वो Ralecon नाम की कंपनी में अध्यक्ष के दौर पर वर्किंग हैं. एक्टिंग छोड़ उन्होंने बिजनेस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है.

विवेक ने आखिर 'सीआईडी' को अचानक क्यों छोड़ दिया था?

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए इस शो को अलविदा कहा था. उसके बाद वो सिंगापुर चले गए, जहां उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में हायर एजुकेशन ली. वहाँ से वापस आने के बाद उन्होंने अपने पिता के बिजनेस को संभाला और कुछ एनजीओ के साथ भी काम किया.

ये भी पढ़ें:-इस एक्ट्रेस ने Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को कहा अलविदा, निभा रही थीं अहम भूमिका