Abhijeet-Tarika Wedding: सीआईडी कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो का अब दूसरा सीजन भी आ गया है जिसमें कई नए कलाकारों की एंट्री हुई है. अब सीआईडी को अपग्रेड कर दिया गया है. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. जब से सीआईडी के सीजन 2 की शुरुआत हुई है फैंस तब से बहुत खुश हैं. इस शो के हर किरदार को लोग उनके असली नहीं बल्कि शो वाले नाम से जानते हैं. सीआईडी का पहला सीजन हिट रहा था. जिसमें अभिजीत और तारिका नजर आते थे. तारिका और अभिजीत की शादी को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एसीपी प्रद्युमन अभिजीत से गुस्से में कह रहे हैं कि वो तारिका से शादी करें. ये वीडियो देखकर लोगों को लग रहा है कि सीआईडी 2 में अभिजीत और तारिका की शादी होने वाली है. फैंस कंफ्यूज भी हो रहे हैं.
अभिजीत और तारिका की होगी शादी?वायरल वीडियो में एसीपी प्रद्युमन अभिजीत से सख्त होकर कहते हैं- 'अभिजीत तुम्हे शादी करनी होगी... वो भी तारिका से. तारिका का नाम सुनकर अभिजीत मन ही मन खुश होते हैं और हकलाते हुए कहते हैं तारिका से...ये क्या कह रहे हैं सर आप. मैं थोड़ा बहुत मजाक करता था.' उसके बाद एसीपी प्रद्युमन से कहते हैं- 'अभिजीत तुम्हे शादी करनी पड़ेगी.' अभिजीत कहते हैं- 'सर आप जबरदस्ती कर रहे हैं. सर आप इतना जोर दे रहे हैं तो ओके.'
बता दें ये वीडियो सीआईडी के पहले सीजन की है. इसे देखकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि सीजन 2 में दोनों की शादी होने वाली है. वो वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- और फिर सपना टूट गया. एक ने लिखा- क्या दोनों की शादी होने जा रही है.
तारिका का किरदार श्रद्धा मुसले निभाती हुई नजर आती थीं. सीआईडी 2 में अभी तक तारिका की एंट्री नहीं हुई है. मेकर्स नए सीजन में पुरानी कास्ट के साथ कुछ नए किरदार भी लेकर आए हैं. फैंस को तारिका की वापसी का भी इंतजार है.