Charu Asopa and Rajeev Sen: दुबई ट्रिप के बाद चारू असोपा अपनी बेटी जियाना के साथ एक्स हसबैंड राजीव सेन के नए घर में गई. जियाना के घर आने पर राजीव ने अपने व्लॉग में बताया कि, 'कुछ दिन पहले जियाना घर आई थी. उसने खूब मजा किया. दरअसल उन्होंने यहां एक रात बिताई थी और जब जियाना घर आती है तो वह बहुत खुश होती है. जियाना पिछले कुछ समय से दुबई, दुबई, दुबई कह रही हैं. वह बस हर दिन दुबई जाना चाहती है.
बेटी को लेकर एक्स हसबैंड के नए घर गईं चारु
व्लॉग में देखा जा सकता है कि जियाना अपने पिता राजीव सेन के साथ काफी एंजॉय कर रही है. ज़ियाना एक्साइटमेंट के साथ अपनी दादी के कमरे को ढूंढती है. इसी दौरान जियाना ने अपने पिता राजीव सेन के साथ काफी बातचीत भी की. व्लॉग में देखा जा सकता है कि चारू और जियाना राजीव सेन के नए घर में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. बता दें कि अभी हाल ही में एक्ट्रेस अपनी बेटी को लेकर राजीव सेन के साथ दुबई ट्रिप पर भी गई थी.
बता दें कि एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन का तलाक हो चुका है. हालांकि तलाक के बाद भी दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. राजीव और चारु को फिर से एक साथ देखकर फैंस उन्हें बोल रहे हैं कि वो वापस से साथ रहने लगें. फैंस को दोनों साथ में काफी पसंद आ रहे हैं. उनकी फैमिली पिक्स पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.
तलाक के बाद भी राजीव संग कायम है रिश्ते?
साल 2023 में चारु और राजीव ने तलाक ले लिया था. दोनों की शादी में काफी दिक्कतें थीं. उन्होंने इसे सुलझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों इस रिश्ते को बचा नहीं पाए. उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर पब्लिक में भी बातें की. चारु ने राजीव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. तलाक के बाद जियाना चारु के साथ रह रही है. राजीव और चारु दोनों जियाना के लिए एक साथ नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें: Anant Ambani and Radhika Merchant: शादी के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का टला हनीमून प्लान? सामने आई ये वजह