Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की केमिस्ट्री बेस्ट है, हालांकि फैंस को शो में ये मुश्किल से ही देखने को मिलता है क्योंकि वे अलग हो गए हैं. ये सब आध्या की बदौलत है कि वे एक-दूसरे से दूर रह रहे हैं. हाल ही के एक एपिसोड में हमने देखा कि आध्या ने अनुपमा को धमकी दी कि अगर वह अनुज कपाड़िया के साथ वापस आई तो वह सुसाइड कर लेगी. इसके बाद अनु ने अनुज से उसे हमेशा के लिए छोड़ने के लिए कहा. अनुज ने भी आध्या के साथ रहने के लिए वापस अमेरिका जाने का प्लान कर लिया.

अनुपमा-अनुज को साथ रहने की मंजूरी देगी आध्या?

'अनुपमा' के आज के एपिसोड में हम देखते हैं कि अनु को आखिरकार एहसास होता है कि वह अनुज कपाड़िया के साथ किसी के साथ नहीं रहना चाहती है. वह उससे दूर नहीं रह सकती. अनुज सबसे ज्यादा खुश है. वह अपनी अनु के साथ रहने के लिए इंडिया लौटने का फैसला करता है. दूसरी तरफ देविका आध्या में कुछ समझदारी लाने के लिए नया रास्ता अपनाती है. वह उसे थप्पड़ भी मारती है. आध्या इस बात पर अड़ी हुई है कि वह अपने पिता और अनु को दोबारा एक नहीं होने देगी. लेकिन बाद में वह अपनी मंजूरी दे देती है. 

जब अनुज रास्ते में होता है, तो आध्या उसे फोन करती है. वह कहती है कि उनकी खुशी अनु के साथ है और उन्हें अपनी पत्नी के साथ रहना चाहिए. अनुज आध्या की ये बात सुनकर सातवें आसमान पर चला जाता है क्योंकि उसे लगता है कि सब कुछ ठीक हो रहा है. लेकिन, आध्या जल्द ही बम गिरा देती है. वह कहती है कि अनु और अनुज एक हो सकते हैं, हालांकि वह उनके साथ नहीं रह सकती. आध्या ने अपना बैग पैक किया और जाने का प्लान बनाया. वह फोन पर रो रही है, आध्या की बात सुन अनुज भी फोन पर रोने लगता है.

आध्या कहती है कि अनुज ने वह चुना जो उसे सबसे ज्यादा पसंद है, अब उसके लिए खुद की केयर करने का समय आ गया है. दूसरी ओर अनु अनुज कपाड़िया से मिलने की तैयारी कर रही है. वह बहुत खुश है कि आखिरकार अनुज से वो मिलने जा रही है. हालांकि आने वाले एपिसोड में फैंस को देखने को मिल सकता है कि अनुज अनु से मिलने नहीं आएंगे. उसका दिल फिर टूट जाएगा.

यह भी पढ़ें:  प्रेग्नेंट Deepika Padukone को देख ऐश्वर्या राय ने खुशी से लगाया गले, अनंत-राधिका की शादी की इस वीडियो को देख फैंस हुए कायल