Charu Asopa Stuck In Heavy Rain: चारू असोपा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. चारू किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस का हाल ही में राजीव सेन से तलाक हुआ था. चारू और उनके एक्स हसबैंड राजवी अक्सप अपनी नन्ही सी बेटी जियाना के साथ आउटिंग करते स्पॉट होते हैं. इन सबके बीच चारू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ ही हर छोटी-बड़ी खबर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बारिश की वजह से अपने सेट पर फंस गई थीं.


भारी बारिश में सेट पर फंसी चारू असोपा
दरअसल पिछले दो दिनों से मुंबई में भारी बारिश हो रही है. इस वजह से एक्ट्रेस चारु असोपा और उनके टीवी शो की प्रोडक्शन यूनिट बुधवार को नाइगोअन में अपने सेट पर फंस गई थी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चारू ने बताया कि  एक्टर्स, डायरेक्टर्स, टेक्निशियंस, ड्राइवर्स और मेकअप और चाइल्ड आर्टिस्ट सहित 200 क्रू मेंबर्स को रात भर सेट पर रहना पड़ा. अपनी आपबीती शेयर करते हुए 35 साल की एक्ट्रेस ने बताया, “बुधवार को लगातार बारिश हो रही थी और दिन के लिए पैकअप करने के बाद, ये क्लियर था कि हमें वहीं रुकना होगा. सब एक्टर्स की गाडि़यों में पानी भर गया था और हम उन्हें ऊंची जगह पर ले जाना पड़ा. घर जाने का कोई रास्ता नहीं था.”


एक्ट्रेस ने बताया, “फूड या जरूरी चीजें नहीं होने की वजह उन्होंने और उनके क्रू ने शाम को रात के खाने का ऑर्डर दिया था लेकिन एरिया में वॉटर लॉगिंग की वजह से ये आधी रात तक ही हम तक पहुंच पाया." वह आगे कहती हैं, "हमने मेकअप रूम शेयर किया था और क्रू के कई लोग सेट पर सोफे और बेडरूम [शूटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले] पर सोए थे. "


चारू असोपा ने तलाक के बाद शुरू किया काम
बता दें कि चारू असोपा ने तलाक के बाद एक बार फिर अपनी लाइफ को नए सिरे से शुरू किया है. एक्ट्रेस जल्द ही एक सीरियल में नजर आएंगी. फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है. 


यह भी पढ़ें-पति ने सिगरेट से जलाया... फिर आधी रात घर से बाहर निकाला, जानिए बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस का दर्दनाक सच