Charu Asopa Struggling Days: चारू असोपा टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से हैं. चारू ने टीवी के कई फेमस सीरियल में काम कर घर-घर पहचान बनाई है. हाल ही में चारू असोपा सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से अपने तलाक को लेकर भी सुर्खियों में छाई रही थीं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी बेटी जियाना के संग एक अपार्टमेंट में रह रही हैं. एक्ट्रेस ने लाइफ में आगे बढ़ते हुए एक बार फिर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं एक इंटरव्यू में चारू ने अपने स्ट्रगलिंग डेज पर बात की.
एक दिन में आधी मैगी खाकर गुजारा करती थीं चारू असोपाटेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक चारू असोपा ने अपने स्ट्रगलिंग डेज पर बात करते हुए कहा,“मेरे करियर में एक समय ऐसा भी आया जब एक साल का ब्रेक लेना पड़ा जो कि बहुत मुश्किल फेज था. मैं मैगी का एक छोटा पैकेट खरीदती थी जिसे मैं एक दिन में आधा खाती और बाकी अगले दिन के लिए रख देती थी. मैं इन इंस्टेंट नूडल्स पर निर्भर थी और मेरे पास अच्छा मेकअप का सामान खरीदने के लिए पैसे भी नहीं थे.
मुझे अपने चेहरे पर कटिंग के लिए गरम मसाला का इस्तेमाल करके मैनेज करना पड़ता था लेकिन मैंने हार नहीं मानी और मैं ऑडिशन को भी एंजॉय करती थी. मेरे दोस्त मुझे पार्टियों में बुलाते थे लेकिन मैं नहीं जाती था क्योंकि मेरा फोकस बिल्कुल क्लियर था. यही वजह थी कि मैं शहर में थी.'
शुरुआती दिनों में चारू असोपा को झेलना पड़ा था रिजेक्शन‘मेरे अंगने में’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''शुरुआती दिनों में मुझे काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. हर दिन मैं तैयार होती थी और ऑडिशन के लिए जाती थी लेकिन लोकल ट्रेनों और बसों में ट्रैवल करती थी और फिर ऑडिशन का इंतजार करती थी और तब तक मेरा हुलिया ही खराब हो जाता था. मैं वॉक-इन ऑडिशन देती थी और अगर कोई शो नहीं चल रहा था तो मुझे शुरुआत से शुरुआत करनी पड़ती थी.
मैं अपने ऑडिशन में शॉर्टलिस्ट हो जाती थी लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं हो पा रहा था. मैंने एक्ट्रेस बनने के अपने जुनून को कभी नहीं छोड़ा. मुश्किल सिचुएशन में रहने के बावजूद मुझे पता था कि मैं क्या करना चाहती हूं. मैं छोटी-मोटी कैमियो भूमिकाएं भी करूंगी लेकिन कभी खाली नहीं बैठूंगी.''
ये भी पढ़ें: जोनस ब्रदर्स कॉन्सर्ट में बैकस्टेज एक-दूसरे को किस करते नजर आए Priyanka Chopra और निक जोनस, वीडियो हुआ वायरल