Bigg Boss OTT 2 Pooja Bhatt: बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 की फाइनलिस्ट पूजा भट्ट 14 अगस्त को आयोजित ग्रैंड फिनाले में बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थी. इस सीजन के विनर एल्विश यादव रहे हैं. वहीं पूजा भट्ट ने शो से बाहर आने के बाद पिता महेश भट्ट के मनीषा रानी को गले लगाने पर हुई ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है..


महेश भट्ट की ट्रोलिंग पर पूजा भट्ट ने किया रिएक्ट
महेश भट्ट फैमिली वीक के दौरान अपनी बेटी पूजा भट्ट से मिलने के लिए बिग बॉस के घर में गए थे. इस दौरान वे घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स से दिल खोलकर मिले थे. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ नेटिजन्स ने मनीषा रानी के प्रति उनके बिहेव के लिए फिल्म मेकर की कड़ी आलोचना की थी.


इस पर रिएक्ट करते हुए  पूजा ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कहा, “जब मनीषा दूसरे कंटेस्टेंट्स को गले लगाती है और किस मांगती है तो किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होती है. मुझे लगता है कि लोग भूल जाते हैं कि दुनिया हम वैसे देखते हैं जैसे हम होते हैं... असल में दुनिया हम वैसी नहीं देखते जैसी दुनिया है. अगर लोग वास्तव में ऐसा सोचते हैं, तो उन्हें बेस्ट विशेज”


मनीषा रानी के फैंस थोड़े ज्यादा हाईपर हो रहे हैं
पूजा ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि महेश भट्ट या मुझे इसे क्लियर करने करने या गरिमापूर्ण ढंग से बताने की जरूरत है. उन्होंने अभिषेक को भी गले लगाया और चूमा, बल्कि उन्होंने मेरे साथ सबसे कम समय बिताया, उन्होंने जद हदीद से कहा कि वह सबसे खूबसूरत आदमी हैं, मनीषा रानी के फैंस थोड़े ज्यादा हाईपर हो रहे हैं... लेकिन उन्हें क्या कहना है जब वह अन्य महिलाओं के जीवन को थोड़ा मुश्किल बना देती हैं (हंसते हुए).'


सलमान ने बीबी ओटीटी 2 को कहा पूजा भट्ट का सीजन
बता दें कि रियलिटी शो में पूजा के डिग्निफाइड गेम के लिए बिग बॉस और होस्ट सलमान खान ने उनकी सराहना की थी. होस्ट सलमान खान ने यहां तक ​​कहा कि बिग बॉस 2 के सीजन 2 को पूजा भट्ट का शो कहा जाएगा, वहीं ‘दिल है कि मानता नहीं’ की एक्ट्रेस ने सलमान खान के प्रति अपना आभार जताया.गौरतलब है कि एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का विनर घोषित किया गया है जबकि अभिषेक मल्हान उर्फ ​​फुकरा इंसान और मनीषा रानी फर्स्ट और सेकंड रनर-अप रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Independence Day Wishes: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम, महेश बाबू से लेकर कंगना रनौत तक, ये सेलेब्स बधाई देकर मना रहे आजादी का त्यौहार