Charu Asopa On Her Divorce: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन इन दिनों तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में राजीव सेन ने चारु पर विक्टिम कार्ड प्ले करने का आरोप लगाया था जिसपर अब चारु की प्रतिक्रिया सामने आई है.


चारु ने कहा, "जहां तक ​​राजीव मुझे विक्टिम कार्ड खेलने की कला का मास्टर कहते हैं, मैं ईमानदारी से सार्वजनिक रूप से किसी और की गलतियों को भुगत रही हूं. मैंने अपनी बात रखी है और वह सब मेरी ओर से है. अगर वह मेरे बारे में एक निश्चित तरीके से महसूस करते हैं, तो यह उनकी विचार प्रक्रिया है. चलो सब कुछ समय पर छोड़ देंते हैं. जल्द ही सब कुछ सबके सामने आ जाएगा, और पता चल जाएगा कि कौन क्या है.''


राजीव सेन ने लगाया था आरोप


राजीव सेन ने चारु को लेकर बात करते हुए कहा था कि वो विक्टिम कार्ड प्ले करने में माहिर हैं. उन्होंने कहा, ''अब तक तो सब समझ ही चुके हैं कि मेरी पत्नी कितनी सिंपल है. चारु ने विक्टिम कार्ड प्ले करने में महारथ हासिल कर रखी है.'' साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फॉलो- अनफॉलो करने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''सच्चाई ये है कि उन्होंने मुझे कभी इंस्टाग्राम पर फॉलो किया ही नहीं.'' बता दें कि चारु और राजीव सेन ने 2019 में शादी की लेकिन शादी के तुरंत बाद उनके तलाक की खबरें आने लगीं. जहां चारु ने कहा है कि राजीव अपने परिवार को बिल्कुल भी समय नहीं देते हैं, वहीं राजीव ने उन पर अपनी पहली शादी के बारे में झूठ बोलने और उससे छुपाने का आरोप लगाया है. चारू और राजीव की जियाना नाम की एक बेटी भी है, जिसका उन्होंने 2021 में स्वागत किया.






सुष्मिता सेन संग है अच्छा रिश्ता


ईटाइम्स के साथ एक नए साक्षात्कार में, चारु असोपा ने सुष्मिता सेन के साथ अपने समीकरण के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, "सुष्मिता दीदी अंदर से एक अद्भुत व्यक्ति हैं - वह एक अद्भुत अभिनेता हैं और एक बेहतर इंसान भी हैं. वह शुरू से ही हमेशा मेरा बहुत स्वागत करती रही है और मैं हमेशा उनके और मेरे द्वारा साझा किए गए बंधन को संजो कर रखूंगी. कुछ बंधन जीवन भर संजोए रखने के लिए होते हैं और उनके साथ मेरा रिश्ता प्रेम की प्रशंसा और अपार सम्मान का है.”  


यह भी पढ़ें


Rajeev Sen से तलाक लेने जा रहीं Charu Asopa ने सुष्मिता सेन के लिए कह दी ऐसी बात!


Sushmita Sen के इंस्टाग्राम से अनफॉलो किए जाने पर बोले Rajeev Sen,  ‘सब जानते हैं वो कितनी सीधी हैं’