Charu Asopa Reaction: एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन अक्सर चर्चा में रहते हैं. 8 जून को उनका तलाक फाइनल हुआ. तलाक के कुछ दिन बाद ही उन्हें साथ देखा गया. सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियोज और फोटोज शेयर किए थे. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. अब एक्ट्रेस चारु ने इस पर रिएक्ट किया है. 


चारु असोपा ने किया रिएक्ट


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, चारु ने कहा, 'हम लोग जियाना के डॉक्टर की अपॉइंटमेंट के लिए गए थे. और रास्ते में हमने कॉफी पी. मुझे नहीं पता ये कॉफी डेट कैसे कंसीडर हुई.'


बता दें कि चारु और राजीव 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के रिश्ते में खटपट शुरू हो गई थी. हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को कई बार सुधारने की कोशिश की थी. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जून 2023 में उन्होंने तलाक ले लिया. बता दें कि दोनों को इस शादी से एक बेटी है, जिसका नाम है जियाना. दोनों मिलकर बेटी का ख्याल रख रहे हैं.


यहां देखें चारु का वीडियो...



चारु ने मांगी थी राजीव से मदद


हाल ही में चारु ने अपने नए शो की शूटिंग शुरू की है. बेटी को घर छोड़कर जाने पर चारु असोपा काफी परेशान हो गई थीं, उस वक्त पीछे से राजीव ने ही बेटी का ख्याल रखा था. चारु ने व्लॉग शेयर करके बताया था कि वो काम पर जा रही हैं. हालांकि, बेटी को अकेला छोड़कर जाना उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है. इस दौरान चारु खूब रोई थी. चारु ने बताया कि उन्होंने राजीव से रिक्वेस्ट की है कि वो पीछे से जियाना का ख्याल रखें और राजीव चारु के घर गए भी थे अपनी बेटी जियाना के लिए.


 


ये भी पढ़ें- Low Budget Movies: 'अंधाधुन' से 'क्वीन' तक, इन कम बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया राज