Low Budget Movies: आजकल लोग बड़े बजट की फिल्म नहीं अच्छई कहानी तलाशते हैं. वह अच्छी कहानी वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं जिसमें कुछ नयापन हो. फिर चाहे इन फिल्मों का बजट कम ही क्यों ना हो. हाल ही में विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज हुई है. ये फिल्म कम बजट में बनी थी और अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है. इतना ही नहीं 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है. वहीं रिलीज हुई हाई बजट की फिल्म आदिपुरुष अपना बजट भी पूरा नहीं कर पा रही है. आइए आपको उन छोटे बजट की फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब राज किया है.


अंधाधुन
श्रीराम राघवन की अंधाधुन में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म सिर्फ 32 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने वर्ल्डवाइड 456 करोड़ का बिजनेस किया था. आयुष्मान की एक्टिंग के फैंस दीवाने हो गए थे. देश नहीं विदेशों में भी पसंद की गई.



सोनू के टीटू की स्वीटी
लव रंजन के डायरेक्शन में बनी सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद कार्तिक आर्यन की किस्मत चमक गई थी. इस फिल्म में कार्तिक के साथ नुसरत भरूचा और सनी सिंह भी नजर आए थे. ये बहुत लो बजट फिल्म थी. ये 25 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने वर्ल्डवाइड 156 करोड़ का बिजनेस किया था. ये फिल्म रिलीज होते ही हिट हो गई थी.



क्वीन
कंगना रनौत की बेस्ट फिल्मों की जब भी बात होती है उसमें क्वीन का नाम जरुर आता है. विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक यूनिक लव स्टोरी है. ये फिल्म सिर्फ 12 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने वर्ल्डवाइड 108 करोड़ का कलेक्शन किया था.



विक्की डोनर
आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम और अन्नू कपूर लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म 15 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने 55.97 करोड़ का बिजनेस किया था.



ये भी पढ़ें: दुबई की मस्जिद में अबाया पहनकर गई थीं अली गोनी की गर्लफ्रेंड Jasmin Bhasin, अब बताया इसके पीछे का असल कारण, ट्रोल्स को भी दिया जवाब