पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई ने टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्री चारू असोपा से शादी कर ली हैं. गोवा में हुई इस ग्रैंड वेडिंग की काफी सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरों और वीडियोज को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी बीच राजीव के साथ गोल गप्पे खाते उनकी दुल्हन चारू असोपा की वीडियो को सबसे ज्यादा फैंस शेयर कर रहे हैं.
WHAT 'कुमकुम भाग्य' फेम सृति झा ने बॉयफ्रेंड कुनाल करण कपूर से कर लिया ब्रेक अप!
चारू और राजीव दोनों ही अपनी शादी में खूब मस्ती करते दिखाई दिए. ऐसे में चारू गोल गप्पे के स्टॉल पर गोल गप्पे खाती दिखी तो फैंस के साथ साख राजीव को भी उनकी क्यूटनेस पर प्यार आ गया और उन्होंने वहीं चारू को किस कर लिया.
इसके साथ ही इस शादी से राजीव चारू की मांग भरते और फेरे लेते तस्वीरें भी फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. राजीव की शादी की रस्मों के बीच सुष्मिता सेन काफी उत्साहित दिखीं. एक वीडियो में राजीव, चारू की मांग में सिंदूर लगा रहे हैं. इस दौरान सुष्मिता खूब तालियां बजा रही हैं और अपने भाई को चियर कर रही हैं.
वहीं दूसरे वीडियो में चारू और राजीव एक-दूसरे का हाथ पकड़ फेरे ले रहे हैं. एक और वीडियो में सुष्मिता अपने भाई-भाभी पर फूल बरसाती नजर आ रही हैं. शादी में सुष्मिता गोल्डन कलर का हैवी लहंगा पहने दिखीं. शादी राजस्थानी और बंगाली रीति-रिवाजों से हुई है. इसके साथ ही इस कपल ने व्हाइट वेडिंग भी की है.
'भू... सबकी फटेगी' वेब सीरीज से तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत करेंगे डिजिटल डेब्यू, रिलीज हुआ TRAILER
एक वीडियो में रस्मों के दौरान चारू के सिर पर बंधा मुकुट गिर जाता है. तब सुष्मिता अपनी भाभी का मुकुट ठीक करती हैं.
शादी के दस साल बाद पहली बार मां बनने वाली हैं ये बड़ी अभिनेत्री, यहां देखिए बेबी शॉवर की PHOTOS
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन के अलावा उनकी दोनों बेटियां और ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल शादी में मौजूद रहे. सुष्मिता ने रोहमन के साथ संगीत में डांस भी किया.