Sheezan Khan: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद टीवी एक्टर  शीजान खान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. दिसंबर 2022 में शीजान खान की जिंदगी में काफी बदलाव आया जब उनकी अली बाबा की को-एक्ट्रेल तुनिशा को फांसी पर लटका हुआ पाया गया था. 

तुनिशा शर्मा की डेथ एनिवर्सरी पर शीजान खान ने किया अजीब पोस्ट

तुनिषा शर्मा की डेथ एनिवर्सरी पर शीजान खान ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक अजीब पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने "चुप रहने" के बारे में बात की. यह पोस्ट तुनिषा की पहली डेथ एनिवर्सरी के एक दिन बाद आई है.

'चुप हूं कि तमाशा ना बने'

शीजान ने स्टोरी को पोस्ट करते हुए लिखा-  'उसके नजदीक गम-ए-तर्क-वफा कुछ भी नहीं. मुतमईन ऐसे हैं वो जैसा हुआ कुछ भी नहीं. मैं तो इस वास्ते चुप हूं के तमाशा ना बने. वो समझता है मुझे तुझसे गिला कुछ भी नहीं'.

 

बता दें कि शीजान खान की अली बाबा की को-एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा को पिछले साल 24 दिसंबर को उनके मेकअप रूम में लटका हुआ पाया गया था. एक्टर को 25 दिसंबर, 2022 को गिरफ्तार किया गया था, जब तुनिशा की मां ने उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. 

तुनिषा की मौत से 15 दिन पहले हुआ था दोनों का ब्रेकअप

तुनिषा की मां ने दावा किया था कि शीजान ने उनकी बेटी का 'इस्तेमाल' किया था. कथित तौर पर शीजान और तुनिषा की मौत से ठीक 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हो गया. हालांकि शीजान को इस साल मार्च में जमानत दे दी गई थी.

घर वापस आने के बाद घंटों रोते थे शीजान

इस साल की शुरुआत में शीजान ने खुलासा किया था कि वह घर वापस आने के बाद भी घंटों रोते थे और ठीक से सो नहीं पाते थे. उन्होंने बताया था कि 'जब जनवरी में मेरी जमानत याचिका खारिज कर दी गई तो मैं टूट गया, मुझे डर था कि मुझे एक साल या उससे अधिक समय तक जेल में रहना पड़ सकता है. जमानत पर रिहा होने के बाद मैं 70 दिनों तक ठीक से सो नहीं सका'. 

 

 

यह भी पढ़ें: शोएब इब्राहिम ने बहन सबा के बर्थडे पर दिया इतना महंगा तोहफा, Dipika Kakar ने फैंस को दिखाई झलक