Chahatt Khanna On Bigg Boss Entry: सलमान खान (Salman Khan) के सबसे विवादित और पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर हर दिन कोई ना कोई नई अपडेट सामने आती रहती है. हाल ही में इसमें शामिल होने वाले स्टार्स की लिस्ट सामने आई थी. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने इस शो पर हैरान कर देने वाला बयान दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि, वो इस शो का कभी हिस्सा नहीं बनने वाली. क्योंकि उन्हें पता है कि वहां जाने से उनकी पास्ट की धज्जियां उड़ेगी.  

बिग बॉस में एंट्री पर चाहत ने कही ये बात

चाहत खन्ना ने हाल ही में एनबीटी से बात की. इस दौरान जब उनसे बिग बॉस में एंट्री लेने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, इस शो का ऑफर तो हर साल ही आता रहता है. लेकिन मैं तो कभी ना जाऊं. मुझे अगर मौका मिला तो मैं कुएं में कूद जाऊंगी, लेकिन बिग बॉस में कभी भी नहीं जाऊंगी.

नौकरी कर लूंगी, बिग बॉस नहीं जाऊंगी - चाहत

चाहत खन्ना ने कहा कि, ‘मैं ये बात जानती हूं वो कितना षडयंत्र रचकर बैठे होंगे. वो मेरे पास्ट की धज्जियां उड़ा देंगे. मेरे पास अगर कभी खाने को पैसे नहीं होंगे. तो मैं कहीं जॉब कर लूंगी, लेकिन जिंदगी में कभी बिग बॉस के घर में नहीं जाऊंगी.'

दो बार हो चुका है चाहत खन्ना का तलाक

बता दें कि चाहत खन्ना को असली फेम राम कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिला था. एक्ट्रेस इसके अलावा 'कबूल है’ समेत कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन अब कई साल से टीवी और एक्टिंग से दूर हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ में काफी दुख झेला है. उनका दो बार तलाक हो चुका है. दोनों शादी से उन्हें एक-एक बेटी है.

 ये भी पढ़ें -

गौरी-शाहरुख से लेकर अक्षय-ट्विंकल तक, जानिए बॉलीवुड के इन पॉपुलर कपल्स में से कौन हैं ज्यादा अमीर?