Celebrity Master Chef: सेलिब्रिटी मास्टर शेफ चर्चा में बना हुआ है. लेटेस्ट एपिसोड में सभी होम कुक ने अपनों से जुड़ी यादों को ध्यान में रखकर खाना बनाया. दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब का फेवरेट आचारी मटन बनाया. वहीं तेजस्वी प्रकाश ने अपने पिता की फेवरेट डिश को फ्यूजन दिया. चंदन प्रभाकर की डिश सबसे ज्यादा पसंद की गई. वो इस एपिसोड की हाईलाइट थी और चंदन को इसके लिए एक एडवांटेज भी मिला. 

जजेस ने नहीं खाई डिश

हालांकि, कई होम कुक ऐसे थे जिनकी डिशेज को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले. एक होम कुक की डिश को को जजेस ने चखा तक नहीं. पवित्र रिस्ता फेम उषा नाडकर्णी शो में नजर आ रही हैं. उन्होंने शो में फ्राइड चिकन बनाया था. लेकिन उनका चिकन कच्चा था. इसीलिए जजेस ने उस डिश को चखा तक नहीं. रणबीर बरार ने कहा कि ये चिकन कच्चा है और अगर हमने ये खाया तो हम बीमार पड़ जाएंगे. इसीलिए ये हम नहीं खा सकते हैं. 

अपने डिफेंस में उषा नाडकर्णी ने कहा उन्होंने चाकू से चेक किया था. तो फराह खान ने कहा कि जब जज आते हैं तो ताई उनकी सुननी चाहिए. तो उषा नाडकर्णी ने कहा- मुझे बोलना चाहिए था ना. तो फराह ने कहा- आप कभी कभी सुनते नहीं हो. तो फिर उषा नाडकर्णी ने सॉरी भी बोला.

इसके अलावा शो में अभिजीत की डिश भी थोड़ी कच्ची थी. अर्चना गौतम का केक भी बहुत ड्राई था. निक्की तंबोली को भी अपनी डिस के लिए अच्छे रिव्यू नहीं मिले. तेजस्वी प्रकाश की डिश अच्छी लेकिन कुछ कमियां थीं इसीलिए वो टॉप 3 में नहीं पहुंचीं.

बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टर शेफ सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आता है.

ये भी पढ़ें- Ekta Kapoor Show: एकता कपूर के शो से रिप्लेस हुईं शिवांगी जोशी? ऑनस्क्रीन बेटी छीनेंगी लीड रोल!